ऐसे करें 5 साल पुराने कूलर का रियूज

अगर पुराना कूलर हो चुका है खराब तो इसे फेंकने की जगह आप इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

reuse old air cooler

हम सभी के घर में कूलर मौजूद होता ही है। कई बार काफी पुराना होने के कारण कूलर खराब हो जाता है। वहीं कई लोग ऐसी खरीद लेते हैं तो उन्हें कूलर की जरूरत नहीं होती हैं। ऐसे में पुराने कूलर को किसी को देने से अच्छा है कि आप उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। कूलर में काफी जगह होती हैं। ऐसे में इसका कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

कूलर को ऐसे करें रियूज

कूलर को रियूज करना चाहती हैं तो आप इसमें प्लाटिंग भी कर सकती हैं। अगर आपके घर में गार्डनिंग की जगह नहीं है और आपका मन गार्डिग करने का होता है तो आपको कूलर के डोर को निकाल देना होगा। इसके बाद आप इसमें मिट्टी डालें और खाद डालें। बाद में आप चाहे तो कुछ छोटे प्लाट्स कूलर में लगा सकती हैं।

कूलर में रखें सामान

cooler buying tips

अगर आपके घर में सामान रखने की जगह नहीं है तो आप कूलर में घर का पुराना सामान रख सकती हैं। जैसे की पुराने कपड़े या फिर जूते चप्पल जैसी चीजें रखकर आप चाहे तो अपने कूलर का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Tips And Tricks: कूलर दे रहा है गर्म हवा? टंकी में पानी भरने के अलावा अपनाएं ये मजेदार टिप्स

कूलर के टेबल बनाएं

अगर आपके घर में सामान रखने की ज्यादा जगह नहीं है तो आपको अपने घर के कूलर के टेबल बना देना चाहिए। ऐसे में आप इस टेबल पर अपने घर घर का छोटा सामान ऊपर रख सकती हैं। इसके अलावा आप इस कूलर के अंदर भी चाहें तो डिब्बे और अन्य सामान जिसका आप रोजाना इस्तेमाल नहीं करती हैं उसे रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बड़े- बड़े कूलर की हवा को भी Mini Cooler कर देंगे फेल, कमरे में महसूस होगी शीतलहर की ठंडक

पेट हाउस बनाएं

अगर आपने अपने घर में पालतू जानवर रखा है तो आप चाहे तो पुराने कूलर को पालतू जानवर हाउस भी बना सकती हैं। ऐसे में इसमें आपको चादर और कुछ खेलने का सामान रखना होगा। जिसे आपका पालतू जानवर पसंद करता हो। इसके बाद आप इसे अपने पेट को इस कूलर में रख सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP