herzindagi
reuse ideas for dhoopbatti boxes

पुराने कपूर और धूपबत्ती के डिब्बों को फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse

हम सभी के घरों में पूजा के सामान में कपूर और धूपबत्ती आते ही हैं। ज्यादातर लोग जब कपूर और धूप बत्ती खत्म हो जाते हैं तो इन डिब्बों को फेंक देते हैं। आप उन्हें फेंकने के बजाए उसे यूज कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 20:02 IST

कपूर और धूपबत्ती समेत कई सारे पूजन के सामान छोटे-छोटे प्लास्टिक के डिब्बे में आता है। जब कपूर और धूप बत्ती खत्म हो जाते हैं, तो इन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं। ऐसे में आप इन्हें बेहद खूबसूरती से सजाकर या साधारण तरीके से यूज कर सकते हैं। इन डिब्बों को यूज करने से पहले उन्हें साफ साबुन पानी से धो लें ताकि उसमें रखे कपूर और सुगंधित धूपबत्ती की खुशबू न आए फिर इस्तेमाल करें।

इन तरीकों से करें पुराने कपूर और धूपबत्ती के डिब्बों का इस्तेमाल

how to reuse dhoopbatti box

रसोई में मसाला रखने के लिए

आप पहले सभी पुराने कपूर और धूपबत्ती के डिब्बों को साफ धो लें, फिर इसमे आप किचन के मसाले या खड़ी मसाले रख सकते हैं। जैसे काली मिर्च, हल्दी, मिर्च,  जीरा, मेथी, राई जैसे और भी दूसरे खड़ी और पीसी मसालों को स्टोर कर सकते हैं। आपके मसाले एक सेट के डिब्बे में भी रखा जाएंगे और मसालों के लिए अलग से डिब्बे भी नहीं खरीदने पड़ेगें। कपूर और धूपबत्ती के डिब्बे काफी मजबूत और प्लेन होते हैं।

लौंग इलायची और सौंफ रखने वाला डिब्बा बनाएं

कपूर और धूपबत्ती के डिब्बों में आप सुंदर पॉलिश और डेकोरेशन कर लौंग, इलायची, सौंफ, सुपारी जैसे दूसरे माउथ फ्रेशनर रख सकते हैं। इन्हें सजा कर सुदंर लुक दें और माउथ फ्रेशनर रखने का डिब्बा बनाएं। कपूर के डिब्बों में क्राफ्टिंग और डाई आर्ट कर इसे सुंदर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरानी झाड़ू को फेंक देते हैं आप? जानें इस्तेमाल करने के तरीके

पूजन सामग्री रखने के लिए

how to reuse plastic camphor boxes

कपूर और धूपबत्ती (होममेड धूपबत्ती) के डिब्बे जब खाली हो जाए तो उसे आप साफ धो लें और उसमें अपने पूजन सामग्री को थोड़े-थोड़े मात्रा में रख सकती हैं। हमारे पूजन के लिए बहुत सी चीजें लगती हैं, जिसे हम इन छोटे छोटे डिब्बों में स्टोर कर सकते हैं। यह बढ़िया उपाय होगा की हम इन डिब्बों को फेंकने के बजाए इनमें हल्दी, कुमकुम, चंदन जैसे दूसरी पूजा सामग्री को स्टोर कर सकती हैं।

मेकअप के सामान रखने के लिए

मेकअप के सामान रखने के लिए भी आप इन छोटी-छोटी डिब्बे का उपयोग कर सकती हैं। इसमें आप कॉटन, होममेड जेल, होममेड क्रीम जैसे और भी छोटे मोटे चीजों को रखने के लिए बना सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।