तेल के पुराने कनस्तरों को फेंकने के बजाय, आप इन्हें कई क्रिएटिव तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कनस्तर न केवल आपके घर को सजा सकते हैं, बल्कि आपके लिए उपयोगी भी साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन तरीके
- तेल के पुराने कनस्तर को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले, आपको उसे साफ करना होगा।
- गर्म पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और डिश वॉश लिक्विड मिलाएं।
- इस पानी में कनस्तर को डालकर आधा या एक घंटे के लिए छोड़ दें।
- एक घंटे बाद, ब्रश से कनस्तर को साफ करें।
- कनस्तर से पानी निकल जाने या सूख जाने के बाद, आप उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर कनस्तर चिकना है, तो आप 3-4 गिलास गर्म पानी में 5 चम्मच सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर, उसमें थोड़ा साबुन डाल सकते हैं। फिर, इस पानी से स्क्रब करके कनस्तर को साफ करें।
फूलदान या प्लांटर
पुराने तेल के कनस्तर को अच्छी तरह से धोकर साफ करें और इसे एक सुंदर प्लांटर या फूलदान के तौर पर इस्तेमाल करें। इसे आप अपने बगीचे या बालकनी में रख सकते हैं। इसके लिए, कनस्तर के नीचे कुछ छोटे छेद कर दें, ताकि पानी निकल सके, फिर इसमें मिट्टी भरकर पौधा लगाएं।
स्टोरेज कंटेनर
तेल के कनस्तर को स्टोरेज कंटेनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आप गार्डन टूल्स, स्पेयर पार्ट्स, या अन्य छोटे सामान को स्टोर कर सकते हैं। कनस्तर को पेंट करके और सजाकर इसे और आकर्षक बना सकते हैं।
कैंडी या बिस्किट टिन
अगर तेल का कनस्तर छोटा और मेटल का है, तो इसे कैंडी, बिस्किट या ड्राई फ्रूट्स स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे अंदर से अच्छी तरह साफ करके, आप इसे खाने वाली चीजों के स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कचरा रखने के लिए बिन
आप तेल के कनस्तर का इस्तेमाल कचरा रखने के लिए बिन के रूप में कर सकते हैं। इसे घर के बाहर या किचन में रखें और कचरा डालने के लिए इस्तेमाल करें। इससे प्लास्टिक की बर्बादी भी कम होगी और आपके घर में एक नया कचरा रखने के लिए बिन भी तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Reuse Idea: कड़ाही में बच गया है तेल तो फेंके नहीं, यूं करें घर के कामकाज में इस्तेमाल
हैंडल या स्कूप
बड़े तेल के कनस्तर को आधे हिस्से में काटकर हैंडल या स्कूप के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह गार्डन में मिट्टी उठाने या अन्य घरेलू कार्यों के लिए उपयोगी हो सकता है।
DIY डेकोर आइटम
आप तेल के कनस्तर का उपयोग अलग-अलग डेकोरेटिव आइटम बनाने के लिए कर सकते हैं। इसे पेंट करें, सजाएं और दीवार पर सजावट के लिए या लैंप शेड के रूप में इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: तेल के पुराने और चिपचिपे डिब्बे को साफ करने के लिए आजमाएं ये तरीका
तेल के पुराने कनस्तर को फेंकने के बजाय, आप इसका इस्तेमाल कई अन्य तरीकों से कर सकते हैं
- पुराने कनस्तर का इस्तेमाल पेंटिंग करने के लिए कर सकते हैं।
- आप इसका इस्तेमाल पानी की टंकी के रूप में कर सकते हैं।
- आप इसका इस्तेमाल पौधों को पानी देने के लिए कर सकते हैं।
- छोटी चीजों को स्टोर करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप इसका इस्तेमाल क्राफ्टिंग करने के लिए कर सकते हैं, जैसे कि बनाना एक पेंडेंट या एक डेकोरेटिव आइटम।
- ऑयल कैंडल बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप इसका इस्तेमाल बग स्प्रे बनाने के लिए कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों