अगर खत्म हो जाए मच्छर भगाने वाली रिफिल, तो फेंकने की बजाए इस चीज के लिए दोबारा करें ऐसे इस्तेमाल

घर पर मच्छर इतने ज्यादा हो जाते हैं कि उन्हें भगाने के लिए हम मशीन का इस्तेमाल करते हैं और खत्म होने के बाद उसे फेंक देते हैं।

Reuse mosquito repellent refill

Reuse Mosquito Repellent: घर पर जब भी मच्छर ज्यादा होते हैं तो इन्हें भगाने के लिए हम मशीन का इस्तेमाल करते हैं ताकि रात के समय मच्छर न काटें। लेकिन जब ये खत्म हो जाती है तो हम इसकी रिफिल को फेंक देते हैं। इस बार ऐसा न करें। इसे अपने पास बचाकर रखें और घर बैठे बनाए रूम फ्रेशनर। इसले लिए बस आपको यहां बताए गए टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करना होगा।

रूम फ्रेशनर बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

kapur for room freshner

  • कपूर
  • लौंग
  • दालचीनी
  • पानी
  • फ्रेगनेंस ऑयल

रूम फ्रेशनर बनाने का तरीका

Room freshner

  • इसे बनाने के लिए पहले कंटेनर के दोनों हिस्सों को अलग कर लें।
  • इसके बाद इसे पानी की मदद से अच्छे से साफ करें।
  • अब एक 4 से 5 कपूर की टिक्की लें।
  • फिर 4-5 लौंग और 2 छोटी दालचीनी की स्टिक लें।
  • अब इसे कूटने वाले बर्तन में डालकर अच्छे से पीस लें और पाउडर तैयार कर लें।
  • फिर इस पाउडर को एक कटोरी में निकाल लें।
  • इसके बाद इसमें पानी को मिलाएं फिर इसमें फ्रेगनेंस (नेचुरल स्प्रे बनाने का तरीका) ऑयल डालें।
  • अब इस मिश्रण को मिक्स करें और बोतल में डालें।
  • फिर इसे मशीन में लगाएं और ऑन करें। इससे आपका कमरा महक उठेगा।

इन चीजों से भी बना सकती हैं रूम फ्रेशनर

बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल

बोतल में पानी में बेकिंग सोडा को मिलाएं और फिर इसमें कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल डालें। फिर इसे एक स्प्रे (घर को खूशबूदार बनाने का तरीका) बोतल में कर लें। इससे बन जाएगा रूम फ्रेशनर।

ऑरेंज और नींबू से बनाएं फ्रेशनर

अगर आप ऑरेंज और नींबू वाली खुशबू का फ्रेशनर बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले नींबू और ऑरेंज का निचोड़ना पड़ेगा। इसके बाद इसमें 1-2 लॉग और कपूर को मिक्स करना होगा। इसके बाद एसेंशियल ऑयल मिक्स करें और इसे किसी स्प्रे बोतल में भरकर कमरे में छिड़के। इससे आपका कमरा महक जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बाजार से महंगे रूम फ्रेशनर लाने की बजाय ऐसे तैयार करें नेचुरल रूम फ्रेशनर

ये सारे घरेलू तरीके हैं और ये चीजें हमारे घर में आसानी से मिल जाती है ऐसे में आपको बाहर से फ्रेशनर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे आसानी से इन्हें तैयार कर सकती हैं। ये कम समय में और आसानी से बन जाते हैं। बस आपको इन्हें बनाने का सही तरीका सीखना पड़ेगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP