How to Get Rid of Home Smell: हम रोजाना अपने घर की सफाई करते हैं। लेकिन बावजूद इसके बहुत से लोग घर से आने वाली बदबू से परेशान होते हैं।
दरअसल घर से आने वाली बदबू के पीछे कुछ कारण होते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रख लें तो घर से बदबू नहीं आएगी। आइए जानते हैं घर को खुशबूदार बनाने के कुछ शानदार टिप्स।
1. अगरबत्ती
घर को खुशबूदार बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है अगरबत्ती। बहुत बार साफ-सफाई के बाद भी घर में से अजीब सी बदबू आती है। ऐसी बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप घर के किसी भी हिस्से में अगरबत्ती लगा दें। वहीं अगर आपका घर बड़ा है तो आप ज्यादा धूपबत्ती भी लगा सकते हैं। अगरबत्ती से आपका पूरा घर महक उठेगा और बदबू छूमंतर हो जाएगी।
2. मोगरे के फूल
घर से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप मोगरे के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मोगरे के फूल की खुशबू बहुत अच्छी और स्ट्राग होती है। ऐसे में फूलों से आने वाली खुशबू घर की बदबू को दबा देती है।
इसे भी पढ़ेंःघर का हर एक कोना होगा खुशबूदार बस ऐसे बनाएं एयर फ्रेशनर
3. इसेन्शियल ऑइल
घर को सुंगिधित रखने के लिए इसेन्शियल ऑइल भी अच्छा ऑप्शन है। आपको बस 1 कप पानी में थोड़ा सा इसेन्शियल ऑइल मिलकार लिक्विड तैयार करना है। इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालकर पूरे घर में स्प्रे कर देने से घर से बहुत बढ़िया खुशबू आती है।
4. कपूर
पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल होने वाली कपूर से भी आप अपने घर को सुंगधित बना सकते हैं। कपूर से निकने वाला धुआ आपके पूरे घर में फैल जाएगा और फिर कोने-कोने से खुशबू आएगी।
इसे भी पढ़ेंःघर से आ रही है बदबू तो इन आसान तरीकों से महकाएं इसे
5. रूम फरेशनर
घरेलू उपाय के अलावा आप मार्केट से मिलने वाले रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रूम फ्रेशनर आपको किसी भी जर्नल स्टोर से आसानी से मिल जाएगा। इसे स्प्रे करने से घर से बहुत अच्छी खुशबू आती है।
6. ना करें ये गलती
- घर की सफाई अच्छे से ना करने पर भी घर में से बदबू आती है इसलिए रोजाना सफाई करें।
- कूड़े को साथ के साथ फेंक दें। लंबे समय तक घर में कूड़ा रखने से भी बदबू आती है।
- बाथरूम के अंदर किसी भी तरह का गिला कपड़ा ना रखें।
- इसके अलावा लंबे समय तक कमरे का दरवाजा बंद करके रखने से भी बदबू आती है। इसलिए घर की खिड़की और दरवाजे जरूर खोलें।
घर को खूशबूदार बनाने के टिप्स तो आपने जान लिए। अगर आप ऐसा ही कुछ और भी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Unsplash
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों