herzindagi
diy room freshener

दिनभर घर को खुशबूदार बनाए रखेगा ये नेचुरल होम फ्रेशनर, बनाना है एकदम आसान

केमिकल युक्त रूम फ्रेशनर भले ही घर को खुशबूदार बनाते हैं, लेकिन उनके कारण स्किन एलर्जी हो सकती है। आज चलिए घर पर ही तरह-तरह के नेचुरल रूम फ्रेशनर बनाना जान लें। 
Editorial
Updated:- 2023-06-21, 14:22 IST

आप बाहर से थके हुए आएं और एंट्रेंस पर आते ही सौंधी-सी खुशबू और साफ-सुथरा घर दिख जाए, तो मन कितना खुश हो जाता है। ये खुशबू घर को सुगंधित करने के लिए आपकी थकान और मूड को बेहतर बनाने के लिए जानी जाती है। एयर फ्रेशनर्स से की खुशबू आपके मूड पर एक सकारात्मक प्रभाव डालती है। यही कारण है कि कुछ लोग मूड बूस्टिंग कैंडल्स जलाकर रखते हैं। कुछ खुशबूदार जेल्स को एंट्रेंस पर या बाथरूम आदि के पास भी रखते हैं। 

हालांकि जो स्प्रे हम लोग घरों में इस्तेमाल करते हैं, वो केमिकल युक्त होते हैं और उनसे एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपका कमरा भले ही कुछ देर के लिए महक जाए, लेकिन इससे सिरदर्द की समस्या, सांस लेने में तकलीफ और अन्य परेशानियां हो सकती हैं। मगर क्या आपने कभी घर पर रूम फ्रेशनर बनाने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो हमारे साथ आप भी घर पर रूम फ्रेशनर बनाना सीखें और अगली बार अपने कमरे को महकाने के लिए घर पर तैयार किए गए इन फ्रेशनर का ही इस्तेमाल करें। 

घर पर बने रूम फ्रेशनर के फायदे

जैसा कि हमने बताया कि बाजार में मिलने वाले रूम फ्रेशनर केमिकल से बनाए जाते हैं, जिनसे हेल्थ रिस्क की समस्या हो सकता है।  दूसरी ओर, घर पर बने हुए फ्रेशनर टॉक्सिन्स से फ्री होते हैं और यह घर को लंबे समय तक भी खुशबूदार बनाए रखते हैं। इन्हें बनाना भी आसान होता है और आप अपना काफी पैसा खर्च होने से बचाते हैं। 

air room freshener

रूम फ्रेशनर बनाने के लिए आवश्यक चीज़ें

आप अलग-अलग इंग्रीडिएंट्स को मिलाकर रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। बाजार में तमाम एसेंशियल ऑयल्स मौजूद हैं, जो आपके मूड पर अलग-अलग तरह से इंपैक्ट करते हैं। कुछ एसेंशियल ऑयल्स आपकी नींद के लिए अच्छे होते हैं। कुछ स्ट्रेस बस्टर ऑयल्स होते हैं। किसी की खुशबू से आपका मूड बेहतर होता है और थकावट मिटती है। आज जो रूम फ्रेशनर हम आपको बताने वाले हैं, वो लेमन, लैवेंडर ऑयल, क्लोव ऑयल से तैयार होगा।

इसे भी पढ़ें: बाजार से महंगे रूम फ्रेशनर लाने की बजाय ऐसे तैयार करें नेचुरल रूम फ्रेशनर

लैवेंडर रूम फ्रेशनर

सामग्री-

  • 1.5 बड़ा चम्मच जेलाटिन
  • 1 कप पानी
  • 4-5 लैवेंडर ऑयल ड्रॉप्स
  • फूड कलर/नेचुरल रंग

क्या करें-

  • सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर गर्म करें और उसमें जेलाटिन डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें।
  • इसके बाद इसे ठंडा करके एक कंटेनर में ट्रांसफर करें और उसमें रंग और लैवेंडर ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 
  • इस कंटेनर को रूम टेम्परेचर पर 24-28 घंटे तक रहने दें। आपका लैवेंडर ऑयल वाला रूम फ्रेशनर तैयार है।

air freshener

क्लोव रूम फ्रेशनर

सामग्री-

  • 1.5 बड़ा चम्मच जेलाटिन
  • 1 कप पानी
  • 3-4 क्लोव ऑयल ड्रॉप्स
  • 2-3 नींबू के रस की ड्रॉप्स
  • 1 ड्रॉप नेचुरल रंग या फूड कलर

क्या करें-

  • पानी को गर्म करने के बाद उसमें जेलाटिन डालकर ठंडा करने के लिए रखें। 
  • अब इसमें नींबू का रस, लौंग का तेल और कलर डालकर मिला लें। 
  • इसे एक शॉट गिलास या कांच के कंटेनर में ट्रांसफर करके 1 दिन के लिए रख दें। 
  • आपका क्लोव वाला रूम फ्रेशनर भी तैयार है। 
  • अगर आप इसे कैंडल की तरह तैयार करना चाहें, तो जिलेटिन की जगह व्हाइट मोम को पिघलाकर सेम स्टेप फॉलो करें। एक थ्रेड इसमें डालकर सेट करने के लिए रख दें। आपकी कैंडल भी तैयार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गुलाब के फूलों से इस तरह बनाएं नेचुरल रूम फ्रेशनर स्प्रे

सिट्रस मिंट एयर फ्रेशनर 

सामग्री-

  • 3/4 पानी
  • 2 बड़े चम्मच वनिला एक्सट्रेक्ट
  • 8-10 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल
  • 5-6 बूंदें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

क्या करें-

  • एक छोटे से कटोरे में पानी, वनिला एक्सट्रेक्ट, लेमन और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल को मिला लें।
  • इस सॉल्यूशन को स्प्रे बोतल में डालकर हिलाएं। बस आपका फ्रेशनर स्प्रे तैयार है। बाथरूम, किचन और लिविंग एरिया में इसे स्प्रे करें और घर को महकाएं।

 

है न घर पर रूम फ्रेशनर बनाना! अब बाजार से फ्रेशनर खरीदने की झंझट भी खत्म होगी। आप 3-4 तरह के फ्रेशनर बनाकर आप स्टोर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही डीआईव्हाई जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।