herzindagi
reuse broken photo frame

टूटे हुए फोटो फ्रेम का कुछ इस तरह से करें रियूज

कई बार हमसे फोटो फ्रेम टूट जाता है। टूटने के बाद कई लोग इसे फेंक देते हैं, आप चाहे तो टूटे हुए फोटो फ्रेम की मदद से भी काफी चीजें बना सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-01-02, 03:00 IST

टूटे हुए फोटो फ्रेम को कई लोग घर में नहीं रखते हैं। ऐसे में कितनी ही महंगा फोटो फ्रेम क्यों ना हो वह उसे फेंक देते हैं। अगर आपके घर में भी फोटो फ्रेम है जो गिरने के कारण टूट गया है या पुराना हो गया है और उसे फेंकने का सोच रही हैं तो आप उसे फेंकने की जगह आप इसकी मदद से कुछ खास चीजें बना सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप टूटे हुए फोटो फ्रेम की मदद से क्या कुछ बना सकती हैं। 

पिक्चर फ्रेम का करें इस्तेमाल

 d photo frame phirki studio original imagbmyywgunbwxy

फोटो फ्रेम खराब नहीं होता है, उसमें मौजूद कांच भले टूट जाता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से आप चाहे तो काफी कुछ खास बना सकती हैं। आपके सबसे पहले कांच को फ्रेम से निकाल देना है। फिर इस फ्रेम का इस्तेमाल आप चाहे तो चाबी लटकाने के लिए कर सकती हैं। 

इयररिंग्स होल्डर बनाएं

आप फोटो फ्रेम की मदद से आसानी से इयररिंग्स होल्डर बना सकती हैं। इयररिंग्स होल्डर बनाना काफी ज्यादा आसान है। इसके लिए भा आपको फ्रेम से कांच निकालकर फ्रेम को खाली कर देना है। इसके बाद पिक्चर फ्रेम में पतली तार लगाना होगा और फिर आप उसे अपने ड्रेसिंग टेबल पर रख सकते हैं आप। इन आसान हैक्स की मदद से आप अपने पुराने या टूटे हुए फोटो फ्रेम को रियूज कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

डेकोरेटिव पीस बनाएं

ideal photo frame affordabe

फोटो फ्रेम की मदद से आप चाहे तो डेकोरेटिव पीस भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको फ्रेम से पहले कांच को निकालना होगा। फिर फ्रेम को कलर करना होगा। आप अपने पसंद का कलर करें और फिर फ्रेम पर आर्टिफिशियल फूल या पत्तियां लगा दें। आप चाहे तो इसे सजाकर किसी को उपहार के तौर पर गिफ्ट भी दे सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Reuse: फट गए हैं सर्दियों के ग्लव्स तो फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 

Image Credit - Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।