टूटे हुए क्लैचर का इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

क्लैचर अक्सर टूट जाते हैं, तो इन्हें फेंकने से बेहतर हैं कि आप क्लैचर को कुछ डिफरेंट तरीकों से इस्तेमाल कर लें।

reuse hacks

बालों में लगाने वाले क्लैचर बड़े कमजोर होते हैं, कई बार हल्का सा दबाव पड़ते ही ये क्लैचर बड़ी आसानी से टूट जाते हैं। ऐसे में अगर आपके क्लैचर टूटते हैं तो उन्हें फेंकने की जगह आप इन अलग तरीकों से क्लैचर्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, जिसके बाद आपके ये बेकार से क्लैचर भी यूजफुल हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं क्लैचर की मदद से कुछ क्रिएटिव चीजें बनाने के आसान तरीकों के बारे में।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर किन आसान तरीकों से आप अपने टूटे हुए क्लैचर को दोबारा से यूज कर सकती हैं, तो ये हैं कुछ आइडियाज, जिन्हें अगली बार क्लैचर टूटने के बाद आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

टूटे क्लैचर से तैयार करें हेयर पिन

how to reuse broken clutcher easy way

अगर आपके क्लैचर के पीछे वाला हिस्सा टूट गया है तो आप उसे नए तरीके से फिक्स करके दोबारा यूज में ला सकती हैं। इसे बनाने के लिए बहुत ही कम सामानों की जरूरत होती है, वहीं बेहद कम पैसों में ही आपके बालों के लिए हेयर पिन बनकर तैयार हो जाएगी। ये है पिन बनाने का आसान तरीका। जिसके बाद आपकी सिंपल सी हेयर एक्सेसरीबनकर तैयरा हो जाएगी

सामान

  • टूटा हुआ क्लैचर- 1
  • फेविकोल- 1
  • मोटी या स्टोन- पसंद के अनुसार

बनाने का तरीका

  • टूटे क्लैचर की मदद से पिन बनाने के लिए सबसे पहले क्लैचर को दो हिस्सों में अलग कर लें, जिसके लिए आपको क्लैचर के पीछे लगी हुई कील को निकालना होगा।
  • इसके बाद क्लैचर के एक हिस्से को लें और उसपर फेविकोल लगाएं और फेविकोल के ऊपर अपनी पसंद के स्टोन या मोती लगा कर क्लैचर के टुकड़े को सजा दें।
  • फिर स्टोन या मोती को चिपकाने के बाद उसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इन आसान स्टेप्स की मदद से आपकी पिन तैयार हो जाएगी, जिसे आप जूड़ा बनाने के बाद अपने जूड़े के ऊपर सजा सकती हैं।

टूटे हुए क्लैचर की मदद से बनाएं की-होल्डर

आपको शायद ही यकीन हो कि आप टूटे हुए क्लैचर की मदद से अपने लिए एक की-होल्डर भी तैयार कर सकती हैं। की-होल्डर बनाने के लिए आपको क्लैचर के नुकीले टुकड़ों के साथ-साथ ऊन की जरूरत भी पड़ेगी। घर पर रखे इन दोनों सामानों की मदद से आपका की-होल्डर बनकर तैयार हो जाएगा।

सामान

  • ऊन- 1 गोला
  • क्लैचर- 1
  • लकड़ी का टुकड़ा- 1( 20 सेंटीमीटर)
  • हॉट ग्लू- 1

बनाने का तरीका

  • टूटे क्लैचर से की होल्डर बनाने के लिए सबसे पहले क्लैचर में लगे नुकीले हिस्सों को तोड़कर कर अलग कर लें।
  • फिर 1 लकड़ी का टुकड़ा लें और टुकड़े को चाकू की मदद से छील लें।
  • इसके बाद लकड़ी के ऊपर ग्लू की मदद से क्लैचर के नुकीले टुकड़े चिपकाएं और चिपकाने के बाद कुछ देर के लिए दोनो को सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • फिर इसपर अच्छे से ऊन लपेटें, ताकि यह टुकड़ा एक होल्डर का शेप ले सके।
  • अब होल्डर के दोनो आखिरी हिस्से पर ऊन का धागा लगाएं और गांठ बांधकर घर की किसी दीवार पर हैंग कर दें।

टूटे क्लैचर को बनाएं चिप क्लिप्स

कई बार क्लैचर के बीच के कुछ नुकीले टुकड़े टूट जाते हैं, जिस वजह से वो क्लैचर बालों को अच्छे मजबूती से होल्ड नहीं कर पाते हैं, ऐसे में आप इस तरह के टूटे हुए क्लैचर को अपने पैकेट वाले आइटम्स के लिए चिप क्लिप्स के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जिसके बाद आपके पैकेट में रखी चीजें आसानी से खराब नहीं होंगी।

सामान

  • क्लैचर- 1
  • खाने का पैकेट-1

इस्तेमाल करने का तरीका

  • क्लैचर को चिप क्लिप की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले क्लिप लें और पैकेट हो अच्छे से सेट करके ऊपर की तरफ इस क्लिप को लगा दें। इन आसान स्टेप्स के साथ आपका पुराना क्लैचर क्लिप के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ आपका यह टूटा हुआ क्लैचर भी चाबियां रखने के काम आएगा।

तो ये थे कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप अपने पुराने और टूटे हुए क्लैचर का इस्तेमाल दोबारा से कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP