Tips To Repair Damaged Headphones: समय के साथ इयरफोन्स की जगह हेडफोन ने ले ली है। बेशक हेडफोन की कीमत इयरफोन से ज्यादा हो, लेकिन फिर भी हेडफोन इस्तेमाल करना प्रेफर करते हैं। अगर आपके पास भी हेडफोन है और उसमें कोई खराबी आ गई है, तो आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। इससे आपका हेडफोन आसानी से ठीक हो जाएगा।
हेडफोन से आवाज धीरे आए तो क्या करें?
- हेडफोन से एक समय के बाद बहुत धीरे आवाज आने लग जाती है। यह एक आम परेशानी है। ऐसा होने पर आपको सबसे पहले वायर चेक करनी है। हेडफोन की वायरल कोने से मुड़ जाती है, जिस वजह से उसमें क्रेक आ जाते हैं।
- ऐसे में अगर आपको हेडफोन से आवाज नहीं आ रही है तो आपको वायरल को चेक करन है। अगर वायरल कहीं से भील टूटी या मुड़ी है तो आपको उसे टेप से फिक्स करना है। हेडफोन की वायर को इसलिए कभी भी खींचना नहीं चाहिए।
हेडफोन गिला को गया हो तो कैसे ठीक करें
अगर आपका हेडफोन जाने अंजाने में गिला हो गया है तो आप ठीक करने के लिए धूप और हेयर ड्रायर की मदद ले सकते हैं। साथ ही जैसे ही पानी गिरे, तुरंत हेडफोन पर कपड़ा रख दें। ऐसा करने से हेडफोन का पानी कपड़े में समा जाता है। वहीं, बचा हुआ पानी धूप और हेयर ड्रायर की मदद से सुखाया जा सकता है।
हेडफोन की आवाज अटके तो क्या करें
अगर आपके हेडफोन की आवाज सही से नहीं आ रही है और अटक रही है तो भी आपको वायरल चेक करनी है। वायर में कोई खराबी होने पर आप नई वायरल ले सकते हैं। आमतौर पर वायर के बीच में खराब होने पर हेडफोन की आवाज अटकती है। (इन गलतियों से खराब हो सकते हैें आपके ईयरफोन)
इसे भी पढ़ेंःहेडफोन का करती हैं इस्तेमाल, तो इन 5 सेफ्टी टिप्स को ना करें नजरअंदाज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik .
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों