गंदे तकिए की वजह से स्किन पर एलर्जी या पिंपल्स की समस्या होने लगती है। इतना ही नहीं, एक गंदा तकिया कई बीमारियों की वजह बन सकता है। ऐसे में चादर और कवर की तरह ही, तकिए की भी रेगुलर सफाई जरूरी होती है।
तेल, पसीना या मेकअप जैसी कई चीजों की वजह से तकिए पर पीले दाग लग जाते हैं और सफाई नहीं होने पर यह पक्के हो जाते हैं। तकिए पर लगे पीले और भूरे दाग देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं और मेहमानों के सामने शर्मिंदगी की वजह भी बनते हैं।
तकिए की सफाई पर बात करना आसान है, लेकिन इसे करना मुश्किल है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर तकिए रूई या फोम से बने होते हैं, जो नॉर्मल पानी की सफाई से खराब हो सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि तकिए की सफाई कैसे की जा सकती है। इस पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से मिनटों की मेहनत में तकिए के पीले और भूरे दाग साफ हो सकते हैं।
तकिया गंदा होने पर ज्यादातर लोग उसे वॉशिंग मशीन में धोने के लिए डाल देते हैं। लेकिन, वॉशिंग मशीन में धोने पर तकिए की रूई या फोम खराब हो सकती है। अगर आप चाहती हैं कि तकिया खराब भी ना हो और साफ भी हो जाए, तो यहां बताए क्लीनर की मदद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: गद्दे से दाग, धब्बे और दुर्गंध को फटाफट दूर कर सकते हैं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स
तकिया साफ करने का घोल बनाने के लिए सबसे पहले एक जार लें, उसमें पानी और बाकी सभी चीजें डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल लें।
अब तकिया लें और उसे अच्छी तरह से झाड़ लें। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो उसकी मदद से भी गंदे तकिए की धूल-मिट्टी निकाल सकती हैं। झाड़ने के बाद तकिए पर क्लीनर यानी घोल को स्प्रे करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
30 मिनट के लिए छोड़ने के बाद तकिए को बाल्टी में भिगो दें। पानी में भिगोने पर तकिए से गंदगी निकलने लगेगी। आखिरी में तकिए को धूप में सुखा दें। ध्यान रहे, तकिए को भूलकर भी निचोड़े या वाशिंग मशीन के ड्रायर में ना चलाएं।
इसे भी पढ़ें: सर्दी से पहले फटाफट ऐसे साफ करें रजाई-कंबल, बदबू भी हो जाएगी दूर
तकिए पर लगे पीले दागों की सफाई कैसे की जा सकती है, यह तो आप जान ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।