घिसे बिना ही दूर हो सकते हैं टॉयलेट सीट पर लगे दाग, रिफिल वाली शानदार ट्रिक आएगी काम

How To Remove Urine Stains From Toilet Seat: रोज-रोज टॉयलेट सीट की सफाई करने का वक्त किसी के पास नहीं होता। ऐसे में आप एक वायरल जुगाड़ वाले हैक की मदद से अपनी टॉयलेट सीट को पीला पड़ने से बचा सकते हैं। इस हैक की मदद से आपको टॉयलेट सीट को घिसने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें, टॉयलेट सीट पर लगे पीले यूरिन के दाग कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-16, 14:00 IST
How To Remove Urine Stains From Toilet Seat

How do I get yellow stains off toilet seat: टॉयलेट घर का एक ऐसा हिस्सा है, जो दिनभर यूज होता है। इसकी सफाई का खास ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। कहा जाता है, घर में बीमारियां किचन और टॉयलेट से ही फैलनी शुरू होती हैं। ऐसे में इसे सही से साफ करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। अगर आप टॉयलेट को सही से क्लीन नहीं करते, तो बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में इसकी रोजाना सही से सफाई होनी चाहिए। जरी सी भी गंदगी आपके पूरे परिवार को बीमार कर सकती है। अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर टॉयलेट की सफाई करना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर कोई गंदा टॉयलेट यूज करता है, तो इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, अगर कोई मेहमान घर आ जाए और वह आपका गंदा टॉयलेट देख ले, तो ये आपके लिए बेज्जती की बात हो सकती है। आपकी टॉयलेट सीट पर भी अगर यूरिन के पीले दाग लगे हुए हैं और उन्हें साफ करना आपके लिए मुश्किल हो चुका है, तो आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल एक ऐसा हैक बताएंगे, जिससे रोज आपका टॉयलेट बिना घिसे खुद ही साफ होता रहेगा और आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इस ट्रिक में मच्छर भगाने वाली खाली रिफिल आपके काम आने वाली है। आइए जानें, टॉयलेट सीट पर लगे पीले यूरिन के दाग कैसे साफ करें?

सफाई के लिए क्या चाहिए?

What is needed for cleaning

  • खाली रिफिल
  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • टॉयलेट क्लीनर

क्लीनर कैसे तैयार करें?

इसके लिए कोई भी प्लास्टिक का खराब बर्तन लीजिए। बर्तन में पहले टॉयलेट क्लीनर डालें, जितना क्लीनर आपको बनाना है, उसके हिसाब से ही इसकी मात्रा लें। इसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें। इन दोनों को मिलाते ही रिएक्शन होगा और बुलबुले उठने लगेंगे। बाद में इसमें विनेगर मिलाकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ ही देर बाद आपका क्लीनर तैयार हो जाएगा।

कैसे इस्तेमाल करें?

how to use

अपने तैयार किए हुए होममेड क्लीनर को खाली पड़ी मच्छर भगाने वाली रिफिल में डालें। अब इसका ढक्कन ऐसे लगाएं कि उसमें से लिक्विड लीक होता रहे। इसके अलावा आप ढक्कन में 3-4 छोटे-छोटे छेद भी कर सकते हैं। अब इस रिफिल को अपने टॉयलेट के वॉटरटैंक में उल्टा करके डाल लें। इस तरीके से वॉटर टैंक में धीरे-धीरे हमारा होममेड क्लीनर मिक्स होता रहेगा और हर बार फ्लश करने पर वो सीट को अच्छे से क्लीन करेगा। इससे आपके बाथरूम की स्मेल भी दूर रहेगी और बिना घिसे टॉयलेट की सीट चमकेगी।

यह भी देखें-टॉयलेट सीट पर लगे दाग को निकालने के लिए किचन की इन चीजों का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Shutterstock/Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP