White Curtain में लगे जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स

सफ़ेद पर्दे में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से साफ करना चाहते हैं तो फिर आप इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

 

how to remove stain from white curtain

घर के इंटीरियर डेकोरेशन में पर्दों का एक अहम् रोल होता है। बेडरूम से लेकर लिविंग रूम में पर्दे एक खूबसूरत लुक एड करते हैं। इसलिए कई लोग घर के लिए कई किस्म के पर्दों का इस्तेमाल करते हैं। बेडरूम से लेकर लिविंग रूम को ब्यूटीफुल दिखाने के लिए यह भी ज़रूरी है कि पर्दे साफ-सुथरे हों।

लेकिन घर को खूबसूरत बनाने के लिए कई लोग सफ़ेद पर्दे का भी इस्तेमाल करते हैं। सफ़ेद पर्दे देखने में खूबसूरत तो लगते हैं, पर पर्दे में किसी चीज का दाग लग जाता है तो उसे साफ करने में भी बहुत कठिनाई होती है।

इस लेख में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके सफ़ेद पर्दे में लगे किसी भी चीज के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च का करें इस्तेमाल

how to remove stain from curtain

सफ़ेद पर्दे में लगे किसी भी तरह के दाग-धब्बे को आसानी से हटाने के लिए बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करना एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले पर्दे में लगे दाग वाले हिस्से को पानी में डुबोकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इधर एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 चम्मच कॉर्नस्टार्च को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण में पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को लेकर दाग वाले हिस्से पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

अमोनिया पाउडर का उपयोग करें

How to Remove Different Stains from Your Curtains

शायद आपको हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि अमोनिया एक शक्तिशाली क्लीनर है और इसके इस्तेमाल से सफ़ेद पर्दे में लगे तेल, ग्रीस, हल्दी आदि के दाग को चंद मिनटों में साफ करके चमका सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पर्दे से रंग भी नहीं निकलेगा और दाग ही आसानी से साफ हो जाएंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाल्टी में 1-2 लीटर पानी डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद दाग लगे हिस्से को मिश्रण में डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

सफ़ेद सिरके और नींबू का रस करें इस्तेमाल

how to clean white curtain

जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटाने के लिए सफ़ेद सिरके और नींबू का रस इस्तेमाल करना भी एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके इस्तेमाल से दाग भी हट जाते हैं और पर्दे से खुशबू भी अच्छी आती है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 4 कप पानी में 2 चम्मच सफ़ेद सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद पानी में 3-4 चम्मच नींबू के रस को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को दाग वाले स्थान पर डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इन टिप्स को भी कर सकते हैं फॉलो

How to Remove Different Stains from Your Curtains in hindi

बेकिंग सोडा, अमोनिया पाउडर और सफ़ेद सिरके के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से भी सफ़ेद पर्दे में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, डिटर्जेंट और नींबू रस का मिश्रण और नींबू रस और नमक के मिश्रण को बनाकर भी दाग को साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP