वाशिंग मशीन से आ रही बदबू, बिना धुले ऐसे करें मिनटों में साफ

वाशिंग मशीन से आने वाली बदबू के कारण कपड़ें से भी स्मेल आने लगती हैं। ऐसे में आप मशीन में होने वाली इस समस्या से बचने के लिए इन तरीकों को अपना सकती हैं।

 
How to remove bad smell from washing machine

वाशिंग मशीन में कपड़ा धुलना आसान होता है। एक समय में दो काम करने के साथ-साथ मेहनत भी कम लगती है। ऐसे में कुछ लोग हफ्ते में एक दिन निकाल कर कपड़े धुलते हैं तो वहीं कुछ लोग अल्टरनेट डेज पर यह काम करते हैं। लंबे समय तक मशीन का इस्तेमाल करने की वजह से मशीन से अजीब से स्मेल आने लगती है। इसका कारण मशीन में पानी, साबुन, धूल और कपड़े पर लगे हुए दाग इत्यादि जमा हो जाते हैं। ऐसे में समस-समय पर वाशिंग मशीन को साफ काफी जरूरी हो जाता है। अगर आपके घर में रखे वाशिंग मशीन से भी स्मेल आ रही है इन तरीकों से साफ कर सकती हैं।

सिरका और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

washing machine cleaning tips

वाशिंग मशीन के ड्रम में विनेगर डालकर उच्चतम तापमान पर चलाएं। समय पूरा होने के बाद उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालकर एक बार और घुमाए। बेकिंग सोडा मशीन में जमा चिपचिपा मैल और गंदगी को खत्म कर देता है। सिरका मशीन में मौजूद बदबू को खत्म कर देता है।

नींबू और अल्कोहल का कर सकती हैं इस्तेमाल

बदबू को खत्म करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू को टुकड़े में काटकर वाशिंग मशीन के ड्रम में डालें। नींबू में एसिडिट गुण कीटाणुओं को मारने का काम करता है।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

tips to clean washing macjine

वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टूथपेस्ट का घोल बनाकर बेकार पड़े ब्रश की मदद से गंदे हिस्से जैसे डिटर्जेंट ट्रें या गास्केटस को साफ कर सकती हैं।

गर्म पानी की मदद से करें क्लीन

वाशिंग मशीन से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए वाशिंग पानी में डालकर उसमें डिटर्जेंट मिलाएं। अब मशीन को ऑन करके पांच मिनट के लिए चलाएं। ऐसा करने से मशीन में मौजूद बैक्टीरिया और अन्य जीवाणु नष्ट हो जाएंगे।

ड्रायर को ऐसे बनाए स्मेल फ्री

ड्रायर से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप डिटर्जेंट को पानी में घोल कर स्पंज की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

वाशिंग मशीन से बदबू आने के कारण

what a reason behind washing machine smell

वाशिंग मशीन से स्मेल आने की पीछे का कारण नमी के कारण उत्पन्न होने वाले बैक्टीरिया होते हैं। इसके साथ ही मशीन में वाटर ड्रेन की समस्या, डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्नर आदि के साफ न होने की वजह से बदबू आने वाली स्थिति पैदा होती है।

इसे भी पढ़ें-रिमोट पर लगे सब्जी के दाग इन आसान तरीके से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP