herzindagi
easy tips  to remove smell from shoe with shampoo

मात्र 1 रुपये के पाउच से दूर हो जाएगी जूतों की बदबू, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

अब आपको जूतों से बदबू दूर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होगी। आप बस 1 रुपये में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही, आप इस प्रोसेस को हर महीने में एक बार कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-19, 17:16 IST

अगर आप जूतों के साथ मौजे नहीं पहनेंगे, तो जूतों से बदबू आना स्वाभाविक सी बात है। इसके बाद आप अगर अपने पैर जूतों से बाहर निकालेंगे, तो आपके पैरों में से भी गंदी बदबू आने लगेगी। इस वजह से आपको लोगों के सामने शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है।

अगर आप इन स्मेल वाले जूतों में मोजे भी पहनेंगे, तो मोजों में से भी गंदी बदबू आने लगती है। अगर आप भी जूतों की गंदी बदबू से परेशान हैं, तो आज का आर्टिकल आपके काम का है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसा आसान उपाय बताने वाले हैं, जिससे पल भर में आपके जूतों से बदबू गायब हो जाएगी। सिर्फ एक रुपये में आप अपने इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

मात्र 1 रुपये का पाउच आएगा काम

shampoo washing ideas

दरअसल, बालों में लगाने वाला एक रुपये का शैंपू आपके जूतों की बदबू को खत्म कर देगा। लेकिन इसे करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

  • आप किसी भी एक रुपये के शैंपू के पाउच को आधा कप पानी में मिलाएं। 
  • ध्यान रखें आपको मात्रा आधे कप पानी में शैंपू का एक पाउच मिलाना है। (इन तरीकों से करें जूतों के दाग की सफाई)
  • अब आप अपने जूतों को पानी से एक बार धो लें। फिर इसमें शैंपू का गाढ़ा पेस्ट डाल दें। 
  • आपको ये प्रोसेस रात में करना है। रात भर आप जूतों में शैंपू का पेस्ट रहने दें। 
  • आपको शैंपू का गाढ़ा पेस्ट इसलिए तैयार करना है, ताकि ये पानी की तरह आपके जूतों से निकलें ना। 
  • अगर पेस्ट गाढ़ा रहेगा, तो यह रात भर आपके जूतों में ही रहेगा। 
  • सुबह आप जूतों को अच्छे से धोकर धूप में रख दें। इससे आपके जूतों की स्मेल खत्म हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- जूतों और चप्पलों पर पड़ गए हैं काले पैरों के निशान, इन टिप्स की मदद से हो जाएंगे साफ

 

 

दूसरा तरीका

 shoes smell

अगर आपके जूतों की स्मेल बहुत ज्यादा है, तो परेशान मत होइए। आप इस 1 रुपये के पाउच से इस परेशानी से भी छुटकारा पा लेंगे। इसके लिए आपको रात में कुछ तैयारी करनी होगी। 

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी गर्म करें, ध्यान रखें की पानी को उबालना नहीं है। यह हल्का गर्म ही होना चाहिए। 
  • इसके बाद पानी में शैंपू का पाउच डालकर जूतों को भिगो दें।
  • ध्यान रखें- हल्के गर्म पानी में आप केवल कपड़े वाले जूतों को ही भिगाएं। 
  • आधे घंटे पानी में जूतों को रखने के बाद जूतों को पानी में से निकालें। 
  • अब जूतों में से पानी को अच्छे से निकाल दें। (जूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान)
  • इसके बाद एक बर्तन में नींबू का रस और शैंपू का एक पाउच मिलाएं। 
  • अब जूतों के अंदर इसे डालकर रात भर रहने दें। 
  • सुबह फिर पानी से इसे अच्छे से धोकर, धूप में सुखा दें। 
  • इस तरह जूतों से बदबू पूरी तरह से गायब हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- जूते पर लगे जिद्दी दाग आसानी से धुल सकते हैं वाशिंग मशीन में


तीसरा तरीका

how to remove smell from shoes with

अगर आप सबसे आसान तरीका चाहते हैं, तो आप शैंपू का घोल पानी में मिलाएं और जूतों को इसमें डूबा दें। 2 घंटे तक पानी में जूतों को रहने दें। इसके बाद इसे अच्छे से धोकर धूप में सुखाने को रख दें। इस तरह आपके जूतों से स्मेल आसानी से गायब हो जाएगी। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।