लुक में चार चांद लगाने के लिए जूते बेहद अच्छे लगते हैं। कहा जाता है कि अगर किसी इंसान की पहचान करनी है, तो उसके जूते देखने चाहिए। इसलिए आज भी लोग जूतों पर इवेंस्ट करना पसंद करते हैं। व्हाइट स्नीकर्स देखने में अच्छे लगते हैं। आप व्हाइट जूतों को हर तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। व्हाइट स्नीकर्स के साथ समस्या होती है कि यह आसानी से गंदे हो जाते हैं। केवल गंदे ही नहीं, जूतों पर दाग भी लग जाते हैं। इसके कारण इन्हें बार-बार पहनने का मन नहीं करता है।
व्हाइट स्नीकर्स को साफ करने के लिए आपको किसी महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम आपको घरेलू चीजों से स्नीकर्स की सफाई करने का तरीका बताएंगे। साथ ही, जूतों की देखभाल कैसे करनी चाहिए।
डिश सोप से कैसे साफ करें स्नीकर्स
डिश सोप से न केवल बर्तन बल्कि अन्य चीजें भी साफ की जा सकती हैं। यह क्लीनिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। व्हाइट स्नीकर्स को भी साफ करने के लिए आप डिश सोप का उपयोग कर सकती हैं। जूतों को साफ करने के लिए आपको एक चम्मच डिश सोप में 1 कप पानी मिलाना होगा। अब पुराने पड़े ब्रश को इस लिक्विड में डालें और इसे जूते पर अच्छे से रगड़ लें।
कैसे साफ करें स्नीकर्स पर लगे दाग?
अगर आपके जूतों में दाग लग गया है, तो ब्रिसल वाले टूथब्रश को डिश सोप में भिोएं। अब टूथब्रश को दाग वाली जगह पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं। ऐसा तब तक करते रहें, जब तक कि दाग हल्के न हो जाए। रब करते वक्त हल्का दबाव भी डालें। इससे दाग जल्दी हट जाएगा। मैजिक इरेजर को डिश सोप में भिगोएं। अब इस इरेजर से जूते के सोल को साफ करें। मैजिक इरेजर आपको किसी भी लोकल डिपार्टमेंट स्टोर पर मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ
कैसे सुखाएं जूते?
जूतों को सही तरीके से सुखाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि नमी के कारण जूते खराब हो सकते हैं। इसलिए स्नीकर्स को पेपर टॉवल या कपड़े से जूते में मौजूद सोप को सोख लें, ताकि यह गीला न रहे। आखिर में जूतों को हवा में सूखने के लिए रख दें। जूते को डायरेक्ट सनलाइट में न रखें।
इसे भी पढ़ें:जूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, लगेंगे नए जैसे
बेकिंग सोडा से कैसे करें गंदे जूते साफ
बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है, जिसका उपयोग खाने से लेकर घर की सफाई तक के लिए किया जाता है। खासतौर पर अगर आपको दाग हटाना है, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक असरदार घरेलू उपाय के रूप में किया जा सकता है।
1 चम्मच गर्म पानी, 1 चम्मच व्हाइट विनेगर में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि थिक पेस्ट बन जाए। अब ब्रश पर बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाएं और इसे जूते पर अच्छे से रब कर लें। अब जूतों को 3-4 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब उंगली या किसी कपड़े से पेस्ट को हटा लें। (बेकिंग सोडा से जुड़े हैक्स)
स्नीकर्स पर लगे दाग को हटाने का तरीका
व्हाइट स्नीकर्स पर लगे दाग को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का उपयोग कर सकती हैं। बस दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाएं। टूथपेस्ट को रब करें और कुछ देर बाद गीले कपड़े से जूतों को पोंछ लें। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से भी आप जूतों को आसानी से साफ कर सकती हैं। इस केमिकल में पानी मिलाएं और इससे जूतों को साफ कर लें।
व्हाइट स्नीकर्स की देखभाल कैसे करें
- अगर व्हाइट स्नीकर्स पर दाग लग जाता है, तो उसे तुरंत साफ करें।
- कोशिश करें कि रोजाना जूतों को साफ कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने से जूतों पर लगी धूल और गंदगी साफ हो जाएगी। हफ्ते में एक बार जूतों को अच्छे से साफ करें।
- जूतों को मशीन में धोने के बजाय हाथों से वॉश करना चाहिए। जूतों को धोने के लिए हार्श केमिकल वाले डिटर्जेंट का उपयोग न करें।
- जूतों को साफ करने के लिए ब्लीच का उपयोग करने से बचें। ब्लीच से दाग आसानी से हट जाता है, लेकिन यह जूते के फैब्रिक को खराब कर देता है।
- इस बात का ध्यान रखें कि जूते अच्छे तरीके से सुख जाए। गीले जूतों के कारण न केवल पैरों से बदबू आएगी बल्कि यह जल्दी खराब भी हो जाएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों