जूते से आ रही बदबू मिनटों में होगी गायब, बस हफ्ते में 2 बार छिड़के ये चीज

पसीने की वजह से साफ-सुथरे जूते से बदबू आने लगती है। यह गंध इतनी तेज और गंदी होती है, कि मानो मोजे, जूते और पैर को हफ्ते भर से न धुला गया हो। अगर आपके जूतों से भी मछली जैसी बदबू आती है, तो नीचे गए घोल का स्प्रे करें।
home remedies for shoe smell

How To Remove Smell From Shoes Instantly:स्कूल से लेकर ऑफिस और फंक्शन में अमूमन लोग जूते पहनकर जाते हैं। जूते न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि लुक को भी क्लासी बनाते हैं। अब ऐसे में दिनभर जूता-मोजा पहनने से पैरों से अजीब बदबू आने लगती है। हालांकि इस लोग इस परेशानी से बचने के लिए हफ्ते में एक से दो बार धुलते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई लोगों के जूतों से बदबू आती रहती है। अब ऐसे में वह जूते निकालने से कतराते हैं कि कहीं उनके पैर से बदबू न आने लगे। कई बार तो यह समस्या शर्मिंदगी का कारण बन जाती है और लोग बोल देते हैं कि क्या तुमने महीनों से जूते नहीं धुलें या इतनी गंदी बदबू जैसे तमाम बातें।

अगर जूता साफ करने के बाद भी बदबू जैसी दिक्कत बनी रहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे स्प्रे करने से आप इस परेशानी से बच सकती हैं।

जूतों को दिखाएं धूप

shoes smell solution

कई लोगों के पैर में बहुत ज्यादा पसीना आते हैं। कहीं अगर ये लोग पूरा दिन जूता पहने रहे तो उसे निकालते ही मछली जैसी गंध आने लगती हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या है, तो शाम को जूता निकालने के बाद उसे खुली जगह पर रखें। अगर मुमकिन हो पाए तो जूतों के खोल को धूप दिखाएं। ऐसे में काफी हद तक सोल में मौजूद नमी कम हो जाएगी और बदबू दूर होगी।

इसे भी पढ़ें-गंदे से गंदे सफेद जूते भी जाएंगे चमक, बस अपनानी होंगी Baking Soda की इन 4 में से कोई एक टिप्स

पाउडर और बेकिंग सोडा

जूतों से आने वाली बदबू को खत्म करने के लिए रोजाना रात या हफ्ते में दो से तीन बार बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। बता दें कि बेकिंग सोडा नमी को सोखने में मदद करता है। इसके बाद इसमें पाउडर का छिड़काव करें। इससे बदबू की महक खत्म होगी।

नमक और पाउडर का इस्तेमाल

How to get rid of smell from shoes

जूता निकालने के बाद आने वाली गंध से बचने के लिए नमक और पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नमक और पाउडर लें। जूते के खोल में पहले नमक का छिड़काव करें, यह जूते में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करने का काम करता है। इसके बाद पाउडर का छिड़काव करें यह जूते की नमी को कम करता है। इन दोनों चीजों को इस्तेमाल करने के लिए जूते में नमक और पाउडर के छोटे-छोटे पाउच या छिड़काव कर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह जूते को अच्छी तरह से साफ कर इन्हें पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कपड़े वाले सफेद जूते पर लगे दाग को हटाने में मदद करेंगे ये पांच तरीके, धुलने की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP