जॉइंट अकाउंट खुलवाने से कई तरह के फायदे होते हैं। लगभग सभी बैंक आपको अलग-अलग तरह के बैंक अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं। अगर आप जॉइंट बैंक अकाउंट खुलवाती हैं तो इसका मतलब है कि बैंक में एक ऐसा खाता जिसे दो या अधिक लोग के द्वारा मिलकर खोला गया हो।
जॉइंट अकाउंट अक्सर करीबी संबंधी जैसे पति-पत्नी या फिर बिजनेस पार्टनर साथ मिल कर खोला जाता है लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आप साथी अकाउंट होल्डर का नाम जॉइंट बैंक अकाउंट से हटा दें तो इसके लिए आपको एक प्रोसेस को कंप्लीट करना होता है। इस प्रोसेस के बारे में आज हम आपको बताएंगे।
फॉर्म में भरें ये डिटेल्स
आपको सबसे पहले बैंक से फॉर्म को लेना होगा या फिर बैंक की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर इस फॉर्म में जिन लोगों के नाम से अकाउंट है उनके सिग्नेचर और जिनका नाम हटाना है उनका भी सिग्नेचर लेकर फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा।
इसमें आपको साथी होल्डर की सारी जानकारी को भी भरना होगा। (बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान)अगर आपका बैंक अकाउंट होल्डर साथी नाबालिग है तो आपको उसके अभिभावक की डिटेल देनी होगी।
एटीएम कार्ड भी करना होगा सरेंडर
आपको बता दें कि जॉइंट अकाउंट होल्डर का नाम हटवाने की स्थिति में अकाउंट होल्डर्स को अपने पैन कार्ड वापस करना होता है। जो भी कार्ड उस अकाउंट होल्डर्स को बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए हैं वह उस अकाउंट होल्डर को वापस बैंक में सबमिट करना होता है। इसके अलावा अकाउंट होल्डर को यह घोषित करना होगा कि उसने डेबिट या एटीएम कार्ड को बंद कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड से लेकर बैंक लॉकर तक जानें क्या होंगे नए साल पर नियमों में बदलाव
नई चेक बुक के लिए अप्लाई करें
अगर आप अपने ज्वाइंट अकाउंट में नए होल्डर का नाम जोड़ना चाहती हैं तो इसके लिए आपको नई चेक बुक के लिए भी अप्लाई करना होगा। इसके अलावा आपको बिना यूज किए हुए चेक बैंक ब्रांच को लौटा देने होंगे।
इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि पहले या प्राइमरी अकाउंट होल्डर का नाम नहीं हटाया जाता है(अगर आपके पास हैं फटे हुए नोट तो इस तरह से मिलेगी उनकी पूरी कीमत) और अगर बैंक प्राइमरी अकाउंट होल्डर का नाम पहले हटाता भी है तो अगर उसका नंबर पिन ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर होता है तो उसे बैंक के रिकॉर्ड से हटा दिया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ लीजिए ये अहम बातें, वरना हो सकती है मुसीबत
इस पूरे प्रोसेस को करने के बाद जॉइंट अकाउंट से साथी होल्डर का नाम आप हटवा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों