Bathroom Cleaning: बाथरूम की साफ-सफाई पर लगभग हर कोई ध्यान देता है। इसलिए कई लोग बाथरूम की टाइल्स, दीवार, टॉयलेट सीट या वॉश बेसिन को नियमित रूप से साफ करते रहते हैं।
लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि नल या शावर हेड में ज़ंग लग जाता है तो साफ करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। शावर हेड में जब ज़ंग लगता है तो शावर हेड से निकलने वाले पानी से बदबू भी आने लगती है और नहाने का मन भी नहीं करता है।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से शावर हेड में लगे ज़ंग को महज 5 मिनट में साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं।
सबसे पहले करें ये काम
शावर हेड से ज़ंग कको साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन ज़ंग को साफ करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे-सिरका, बेकिंग सोडा, आमोनिया पाउडर, चूना पाउडर, क्लीनिंग ब्रश और नींबू का रस। इसके अलावा मार्केट से ज़ंग साफ करने वाला सैंड पेपर भी खरीद सकते हैं।
सिरके के इस्तेमाल से ज़ंग साफ करें (Remove Rust With Vinegar)
कपड़े में लगे दाग या किसी अन्य चीज की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार सिरके का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि सिरके के इस्तेमाल से शावर हेड लगे ज़ंग को भी आसानी से साफ कर्क सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच सिरके को डालें।
- अब इसमें 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिश्रण का हल्का गुनगुना करके शावर हेड पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंड पेपर से रगड़कर साफ कर लें और साफ कपड़े से पोंछ लें।
सिरका और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से ज़ंग साफ करें (Remove Rust With Baking soda)
घर की सफाई या चाय, कॉफ़ी, या सब्जी का दाग साफ करने के लिए आपने के बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में सिरका और और बेकिंग सोडा के मिश्रण से जिद्दी से जिद्दी ज़ंग को कुछ ही देर में साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले शावर हेड पर 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद 2-3 चम्मच सिरके को भी शावर हेड पर डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
- करीब 2 मिनट बाद सैंड पेपर से रगड़कर साफ का लें।
- नोट: बेकिंग सोडा ज़ंग के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और सिरका ज़ंग को तेजी से साफ करता है।
सिरका और चूना पाउडर के इस्तेमाल से ज़ंग को साफ करें (Remove Rust With Lime Powder)
सिरका और चूना पाउडर के इस्तेमाल से भी शावर हेड में लगे ज़ंग को कुछ ही देर में साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक बाउल में 1-2 चम्मच चूना पाउडर को डालें।
- अब इसमें 2-3 चम्मच सिरका और पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
- इसके बाद मिश्रण को शावर हेड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद सैंड पेपर या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें:जानें नल पर लगे जंग को चुटकियों में साफ करने के हैक्स
ज़ंग साफ करने के अन्य बेहतरीन टिप्स (Some Others Tips To Remove Rust)
शावर हेड से ज़ंग को साफ करने के लिए आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ब्लीच पाउडर और सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी लोहे के किसी भी चीज में लगे ज़ंग को आसानी से साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों