How To Get Rid Of Rust: मानसून का मौसम कई लोगों को काफी सुहावना लगता है। रिमझिम बारिश का लुत्फ उठाने के लिए कई लोग घूमने के लिए भी निकल जाते हैं।
लेकिन बारिश का मौसम अपने साथ कई समस्याओं को भी लेकर आता है। जैसे- हवा में नमी की वजह से कपड़े, खाने-पीने की चीजों या फिर लकड़ी के फर्नीचर में फंगस के निशान पड़ जाते हैं।
बारिश के मौसम में लगातार पानी पड़ने की वजह से लोहे की चीजों में भी काफी तेजी से ज़ंग लगता है। मुख्य दरवाजा में लगे ताला में भी पानी की वजह से ज़ंग लग जाता है और बाद में खराब भी हो जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ताले में लगे ज़ंग को आसानी से हटा सकते हैं और उसे जाम होने से बचा सकते हैं।
ताले से ज़ंग को हटाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ज़ंग हटाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूत पड़ेगी। जैसे-सैंडपेपर, बेकिंग सोडा, खुरदरा स्टोन और चूना के अलावा नमक और नींबू का रस की जरूरत पड़ेगी।
सैंडपेपर के इस्तेमाल से तले में लगे ज़ंग को आप आसानी से और चंद मिनटों में हटा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: लोहे के गेट में लगी जंग को 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा
बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से लोहे की खिड़की से लेकर अलमारी तक में लगे ज़ंग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें स्टेप्स-
चूना और सफेद सिरके के इस्तेमाल से ताले में लगे ज़ंग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: जंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड रस्ट रिमूवर, जानें बनाने का तरीका
बारिश के लगातार पानी पड़ने की वजह से ताले में सिर्फ ज़ंग ही नहीं लगता है, बल्कि कई बार जाम भी हो जाता है। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से lock को सही कर सकते हैं।
अगर ताला जाम हो गया है तो आप सरसों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लॉक के छेद में 7-8 बूंद तेल को डालकर चाभी से खोले और बंद करें। आप रिफाइंड ऑयल का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा वैसलीन भी ताले के छेद में डालकर सही कर सकते हैं। इसके अलावा गाड़ी का मोबिल ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।