How To Remove Rust: घरों में अधिकतर दरवाजे और खिड़की बारिश के मौसम में जाम हो जाते हैं, क्योंकि बारिश का पानी पड़ने से बोल्ट या स्क्रू में जंग लग जाती है। कई बार आवाज भी करने लगते हैं तो कई बार फूल भी जाते हैं। ऐसे में बोल्ट और स्क्रू में जंग लगने की वजह से कई बार कारपेंटर को बुलाना पड़ता है और अधिक पैसे भी लग जाते हैं। अगर आपके साथ भी बारिश के समय ऐसी समस्या रहती है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस समस्या का हल हम आपको बताने जा रहे हैं।
मोम का करें इस्तेमाल
बारिश में मौसम में पानी पड़ने से खिड़की से कुछ अधिक आवाज आ रही है तो फिर उसे ठीक करने के लिए मोम का इस्तेमाल करना एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए आप एक मोम को अच्छे से क्रैश कर लीजिए। अब इस क्रैश मोम को बोल्ट या स्क्रू के चारों साइड से अच्छे से लगाकर खिड़की और दरवाजा को एक से दो बार खोले और बंद करें। इससे काफी हद तक परेशानी दूर हो जाएगी।
सैंडपेपर का करें इस्तेमाल
किसी भी बोल्ट या स्क्रू से जंग निकालने का सबसे आसान तरीका है सैंडपेपर का इस्तेमाल करना। जी हां, इसके इस्तेमाल से जंग आसानी से निकल जाती है। इसके लिए आप बोल्ट या स्क्रू के ऊपर चार से पांच मिनट के लिए अच्छे से रगड़े। सैंडपेपर से रगड़ने के बाद किसी साफ कपड़े से बोल्ट और स्क्रू को साफ कर लें। इससे समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:मानसून में सीलन या नमी से इन्वर्टर की बैटरी खराब न हो जाए, ऐसे रखें ध्यान
सरसों का तेल करें इस्तेमाल
जी हां, बारिश के पानी से बोल्ट या स्क्रू में जंग लग गई है या फिर कुछ अधिक आवाज आ रही है तो फिर आप सरसों का तेल उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए बोल्ट और स्क्रू पर सरसों का तेल डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। लगभग पांच मिनट बाद फिर से तेल की कुछ बूंद को डालकर एक से दो बार खिड़की और दरवाजा को खोलें। इससे परेशानी दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझें बेकार, यूं करें घर की सफाई
नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बोल्ट या स्क्रू से जंग को हटाने के लिए नींबू का रस और बेकिंग सोडा भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए आप नींबू का रस और बेकिंग सोडा का एक लेप बना लीजिए। अब इस लेप को जंग वाली जगह पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद सैंडपेपर की मदद से रगड़े। इससे जंग आसानी से निकल जाएगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों