जिन लोगों को जानवरों से प्यार होता है, वह उन्हें पालने लगते हैं। कहा जाता है कि घर में पालतू जानवर के होने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। किसी भी पालतू के साथ रहने से अकेलापन महसूस नहीं होता है। क्योंकि वह अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं। सबसे ज्यादा आनंद इनके साथ खेलने में आता है। इनके साथ बिताया गया थोड़ा सा समय भी दिनभर की थकान दूर कर देता है।
लेकिन उनसे प्यार करने और खेलने के दौरान अक्सर पाल कपड़ों या अन्य जगह पर चिपक जाते हैं। क्योंकि उनके बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। लेकिन जब बाल कार्पेट पर लग जाते हैं, तो इन्हें हटाने में काफी परेशानी होती है। हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कार्पेट पर लगे बालों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका बताएंगे।
लिंट रोलर आएगा काम
कार्पेट से पालतू के बाल को हटाने का सबसे आसान तरीका लिंट रोलर का इस्तेमाल करना है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे अप्लाई करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है। बस इसे कार्पेट पर रोल कर लें। इसके कुछ ही इस्तेमाल से आप पाएंगी कि बाल हट गए हैं। यह प्रोडक्ट आपको किसी भी पेट स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
रबर के ग्लव्स का करें इस्तेमाल
लाख कोशिशों के बाद भी अगर कार्पेट से पालतू के बाल नहीं निकल रहे हैं, तो रबर के ग्लव्स काम आएंगे। बस इसके लिए आपको ग्लव्स को पानी से गीला करना होगा। फिर अतिरिक्त पानी को निचोड़ लें। अब ग्लव्स की मदद से बालों को हटाना शुरू करें। फिर ग्लव्स को पानी से दोबारा धो लें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं, जब तक कि बाल अच्छे से हट न जाए।
इसे भी पढ़ें:अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे
सिरका से मिलेगा फायदा
कार्पेट से पालतू के बालों को साफ करने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। जब भी कार्पेट को धोएं, तब इसमें सिरका भी डालें। यह चिपके बालों को आसानी से हटा देगा और आपका कार्पेट एकदम साफ हो जाएगा। लेकिन फिर दोबारा कार्पेट को लिक्विड फैब्रिक सॉफ्टनर से धोना न भूलें। (कारपेट पर लगे दाग हटाएं)
इसे भी पढ़ें:घर पर ही इन चार तरीकों से बनाएं कारपेट क्लीनर
टेप से हटाएं पालतू के बाल
अगर कार्पेट पर लगे पालतू के बाल हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आप इसके लिए टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सबसे आसान और सस्ता तरीका है। बस इसके लिए कार्पेट पर टेप चिपकाएं, फिर इसे हटा लें। ऐसा तब तक करें जब तक कि कार्पेट से बाल हट न जाए। (कारपेट को रि-यूज कैसे करें)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik & Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों