घर पर ही इन चार तरीकों से बनाएं कारपेट क्लीनर

कारपेट की क्लीनिंग को आसान बनाने के लिए आप घर पर ही इन कारपेट क्लीनर को तैयार कर सकती हैं।

Carpet Cleaning tips

अमूमन महिलाएं घर को सजाने के लिए कई तरह के डेकोरेटिव पीसेस का सहारा लेती हैं। इन्हीं में से एक है कारपेट। आज के समय में मार्केट में डिफरेंट साइज, कलर, स्टाइल व पैटर्न के कारपेट अवेलेबल हैं, जिन्हें महिलाएं अपने होम डेकोर को ध्यान में रखकर सलेक्ट करती हैं। हालांकि, कारपेट में आपके घर का लुक तभी अच्छा लगता है, जब आप इसे साफ-सुथरा रखें।

यूं तो कारपेट की क्लीनिंग के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर कारपेट पर किसी तरह के दाग-धब्बे व गंदगी जमा हो तो वैक्यूम क्लीनर से सफाई करना पर्याप्त नहीं होता। इस स्थिति में आपको अलग से क्लीनर की आवश्यकता पड़ती है। आमतौर पर, महिलाएं इस स्थिति में मार्केट में मिलने वाले क्लीनर्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी कारपेट क्लीनर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कारपेट क्लीनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

बेकिंग सोडा और विनेगर से बनाएं कारपेट क्लीनर

Know How To Make Carpet Cleaner

  • बेकिंग सोडा और विनेगर का कॉम्बिनेशन कारपेट क्लीनिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, जब क्षारीय बेकिंग सोडा अम्लीय सिरका के साथ प्रतिक्रिया करता है, तो यह एक सुरक्षित, ऑक्सीजन युक्त गैस बनाता है जो झाग बनाता है और कालीन से दाग हटाने में मदद करता है।
  • सबसे पहले, दाग पर बेकिंग सोडा छिड़कें। इसे अच्छी तरह से कवर करना न भूलें।
  • अब बेकिंग सोडा पर लगभग एक चम्मच सिरका डालें।
  • ध्यान दें कि आप इसे थोड़ा-थोड़ा करके डालें।
  • अब एक कठोर ब्रिसल वाले ब्रश की मदद से कालीन पर मौजूद दाग को रब करें।
  • इसे मिश्रण को दाग पर 4 से 6 घंटे के लिए या जब तक स्पॉट पूरी तरह से सूख न जाए तब तक लगा रहने दें।
  • अंत में, बेकिंग सोडा के अवशेषों को वैक्यूम करें।

विनेगर और डिश सोप से बनाएं कारपेट क्लीनर

Carpet Cleaner tips and ideas

आमतौर पर, बेकिंग सोडा और सिरके का मिश्रण एक बेहतरीन कारपेट क्लीनर की तरह काम करता है, लेकिन अगर आपका कारपेट गहरे रंग या पैटर्न वाला है तो इस मिश्रण को इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में आप विनेगर और डिश सोप की मदद से एक कारपेट क्लीनर बनाएं।

  • सबसे पहले, एक स्प्रे बोतल में 1 कप सिरका 1 चम्मच लिक्विड डिश साबुन के साथ मिलाएं।
  • आपका कारपेट क्लीनर बन गया है।
  • अब आप इसे दाग पर स्प्रे करें, इसे अच्छी तरह से कवर कर दें।
  • करीबन 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब एक हार्श ब्रिसल वाले ब्रश से स्क्रब करें।
  • आप देखेंगी कि कारपेट के दाग साफ हो गए हैं।

अमोनिया से बनाएं कारपेट क्लीनर

  • अगर आपका कारपेट नेचुरल फाइबर से बना है तो ऐसे में अमोनिया की मदद से कारपेट क्लीनर तैयार कर सकती हैं।
  • कारपेट क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल 1/2 कप गुनगुना पानी मिलाएं।
  • अब इसमें एक बड़ा चम्मच हाउसहोल्ड अमोनिया मिलाएं।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में डाले।
  • अब आप इससे दाग पर स्प्रे करें और ब्रश की मदद से रब करें।
  • इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, एक साफ कपड़े को गर्म पानी में डिप करके उससे दाग वाले एरिया को पोछें।

कॉर्नस्टार्च और बेकिंग सोडा से बनाएं कारपेट क्लीनर

homemade Carpet Cleaning ideas

  • गंदगी, धूल और बैक्टीरिया आपके कालीन के फाइबर के भीतर विभिन्न स्मेल की वजह बन सकते हैं। ऐसे में कारपेट से इस गंध को दूर करने के लिए आप इस होममेड कारपेट क्लीनर को बना सकती हैं।
  • इसके लिए आप कॉर्नस्टार्च व बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में लेकर एक बाउल में मिक्स करें।
  • अब तीन-चार तेजपत्ता लें और उसे अच्छी तरह पाउडर बना लें।
  • इसे भी उसी कंटेनर में मिला लें।
  • आपका कारपेट क्लीनर बनकर तैयार है। आप इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर सकती हैं।
  • जब भी इसे इस्तेमाल करना हो, कालीन पर इसकी एक पतली परत छिड़कें।
  • चिकना या तैलीय दागों पर इसे थोड़ा अतिरिक्त लगाएं।
  • जहां बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च गंध को अवशोषित कर लेंगे, वहीं तेज पत्ते एक अच्छी खुशबू जोड़ देंगे।
  • इसे एक से दो घंटे के लिए कालीन पर छोड़ दें।
  • अंत में आप कारपेट पर वैक्यूम का उपयोग करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP