कपड़ों पर लगा तेल का दाग बिना धोए भी होगा साफ, आजमाएं इंटरनेट की ये पाउडर वाली वायरल ट्रिक, रिजल्ट देखकर बार-बार करेंगे ट्राई

How To Remove Oil Stain From Clothes: कपड़ों पर तेल का दाग लग जाए, तो उन्हें साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपके भी कपड़ों पर तेल के दाग लगे हैं और आप उन्हें साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको इंटरनेट पर वायरल हो रही टैल्कम पाउडर वाली ट्रिक आजमानी चाहिए। आइए जानें, कपड़ों से तेल का दाग कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-04, 12:55 IST
How To Remove Oil Stain From Clothes

What is the best stain remover for oil stains on clothes: सर्दी का मौसम कपड़ों को धोने के लिए सबसे मुश्किल होता है। इस मौसम में कपड़े धोने के बाद उन्हें सुखाने की बहुत ज्यादा टेंशन हो जाती है। वहीं, अगर कपड़ों पर जिद्दी तेल के दाग लग जाएं, तो उन्हें साफ करने में तो आफत ही आ जाती है। तेल के जिद्दी दाग आसानी से नहीं जाते। इसके लिए कई बार तो कपड़ों को ड्राई क्लीन भी करवाना पड़ता है। ड्राई क्लीन करने के बाद भी कई बार ये दाग पूरी तरह से नहीं जाते।

अगर आपके कपड़ों पर भी तेल का दाग लग गया है और उन्हें धोना आपको मुश्किल लग रहा है, तो आप सोशल मीडिया पर वायरल एक हैक की मदद से आप इस काम को आसान कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर टैल्कम पाउडर वाली एक ट्रिक काफी तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानें, कपड़ों से तेल का दाग कैसे निकालें?

दाग साफ करने के लिए चाहिए

need to clean stains

  1. टैल्कम पाउडर
  2. टूथब्रश
  3. अखबार
  4. प्रेस
  5. डिटॉल

कपड़े से तेल का दाग कैसे साफ करें?

How to clean oil stains from clothes

इस वायरल हैक के लिए सबसे पहले कपड़े के दाग वाले हिस्से पर टैल्कम पाउडर डालें। अब दाग वाले हिस्से पर पाउडर डालने के बाद उस पर कोई दूसरा साफ कपड़ा या अखबार बिछा लें। अखबार पर कुछ देर प्रेस चलाएं। इस तरीके से टैल्कम पाउडर कपड़े पर लगे दाग को सोंख लेता है। अब एक पुराने टूथब्रश की मदद से दाग वाले हिस्से को रगड़ें। इस तरीके से तेल का दाग और टैल्कम पाउडर दोनों ही हट जाएंगे।

पेन का दाग कैसे साफ करें?

वहीं, अगर आपके कपड़ों पर पेन का दाग लग गया है, तो उसे आप डिटॉल की मदद से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए एक पुराने साफ टूथब्रश को डिटॉल में डालें। इसे 2 मिनट तक दाग वाले हिस्से पर रब करें। इससे दाग धीरे-धीरे हल्का पड़ने लगेगा। एक बार फिर से ब्रश को डिटॉल में डुबो लें और इसे कपड़े पर रगड़ें। इस तरीके से दाग पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा।

ये हैक भी आएंगे काम

These hacks will also be useful (2)

  • अगर आप तेल वाले दाग हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद विनेगर तेल जैसे जिद्दी दाग आसानी से साफ कर सकता है।
  • बेकिंग सोडा की मदद से भी आप तेल की चिकनाई की दूर कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP