अचार के तेल का जिद्दी दाग ऐसे करें साफ

कपड़े और कॉलेज बैग पर लगे अचार के तेल का दाग साफ करने के लिए ब्रेड स्लाइस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 
What is the fastest way to remove oil stains

कपड़े और बैग में दाग लगना आम बात है। कुछ दाग ऐसे होते हैं, जिन्हें साफ करना आसान तो वहीं कुछ दाग ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए हो जाते हैं। आमतौर पर सबसे ज्यादा खाने का दाग बैग व कपड़े पर लगता है। अक्सर टिफिन या सफर के दौरान घर से लाए गए अचार का तेल रिसने की वजह से बैग का बुरा हाल हो जाता है। ध्यान न देने पर अचार के तेल का धब्बा बन जाता है, जो धोने के बाद भी साफ होने का नाम नहीं लेता है। अगर आप इस अपने कपड़े, कॉलेज, बैग इत्यादि से अचार के तेल का दाग निकालना चाहती हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

इन हैक्स की मदद से साफ करें अचार तेल के दाग

pickle stain remove hacks

अक्सर हम सभी सामान पर लगे तेल के दाग को जस का तस लगा हुआ छोड़ देते हैं। कुछ समय तक साफ न करने की वजह से ये दाग गहरे हो जाते हैं जो धुलने के बाद भी निकलने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में आप जिस समय इस दाग को देखें तो उसे धुलना साफ करें। अगर धुल नहीं सकते हैं तो पेपर की मदद से तेल को पोंछे। ऐसा करने से आप दाग को हल्का कर सकती हैं।

टेलकम पाउडर की मदद से साफ करें तेल का दाग

talcum powder use remove oil stain

टेलकम पाउडर का इस्तेमाल हम सभी अक्सर अपनी स्किन पर करते हैं। आपको बता दें कि आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर तेल के दाग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको तेल का दाग लगते ही तुरंत अप्लाई करें। पाउडर तेल को सोखने का काम करता है। पाउडर डालने के बाद उंगली की मदद से हल्के हाथ से दबाते हुए प्रेस करें। ऐसा करने से पाउडर तेल वाली जगह पर चिपक जाएगा। अब पाउडर को आधे घंटे के लिए छोड़ दें। दाग गहरा होने पर इस प्रोसेस को दो से तीन बार करें। इसके बाद सामान्य तरीके से कपड़े व बैग की उस जगह को साफ करें।

बर्तन धुलने वाले साबुन का करें इस्तेमाल

how to remove pickle oil stain with dish soap

तेल के दाग को साफ करने के लिए सबसे पहले अखबार की मदद से तेल को अच्छे से निकालें। पेपर को रखने के बाद इस रगड़े नहीं बल्कि हल्के हाथ से दबाते हुए प्रेस करें। सारा तेल निकल जाने के बाद जिस कपड़े या बैग में तेल लगा है उस जगह पर डिश सोप की कुछ बूंदें डालें। अब सॉफ्ट टूथब्रश की मदद रगड़ते हुए दाग को क्लीन करें।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

अगर दाग काफी पुराना है तो आप डिश सोप के साथ बेकिंग पाउडर को मिलाकर स्टेन वाली जगह पर अप्लाई करें। अब इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद इस ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

दाग लगने पर कोशिश करें कि आप जिस जगह पर दाग लगा केवल उस जगह को साफ करें। दाग को साफ करने के लिए आप नॉर्मल पानी के बजाय गर्म पानी का इस्तेमाल करें। धुलने के बाद सामान को हल्के गर्म पानी में डुबोकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।

कॉर्न स्टार्च का करें इस्तेमाल

easy hacks to remove pickle stain

किचन में इस्तेमाल होने वाले कॉर्न स्टार्च की मदद से आप अचार के तेल का दाग साफ कर सकती हैं। इस हैक को अपनाने के लिए सबसे पहले तेल लगे हुए जगह पर कॉर्नस्टार्च को स्प्रिंगर कर 10-15 के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद साफ कॉटन कपड़ा या अखबार की मदद से इसे साफ करें। इस प्रोसेस को एक से दो बार करने से कपड़े व बैग पर मौजूद दाग को क्लीन कर सकती हैं। इसके अलावा आप किचन में रखी ब्रेड स्लाइस की मदद से इन दाग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए ब्रेड को पाउडर बना लें। इस पाउडर में बेकिंग पाउडर मिलाकर कपड़े पर अप्लाई करें। ब्रेड तेल को तेजी से सोखने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें-शर्ट पर लग गया है पान-गुटखा का दाग, हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथआपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Herzindagi, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP