गद्दे पर लगे दाग मिनटों में होंगे साफ...ड्राई क्लीन की जगह आजमाएं प्रेस वाला ये वायरल हैक

How do you remove deep stains from a mattress: क्या आपके घर के गद्दों में भी दाग लग गए हैं और अब आप उन्हें ड्राई क्लीन करवाने के बारे में सोच रहे हैं। अगर हां, तो अब आपको ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर पर आप खुद प्रेस वाले वायरल हैक से मैट्रेस की सफाई कर सकते हैं। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-13, 19:45 IST
How do you remove deep stains from a mattress

How do you get yellow stains out of mattresses: बहुत से घरों में लोग बेड पर ही खाना पसंद करते हैं। अगर गलती से कभी खाना या फिर चाय-कॉफी बेड पर गिर जाए, तो गद्दे पर गंदे दाग लग जाते हैं। वहीं, बहुत से घरों में छोटे बच्चे खेलते हुए बिस्तर पर ही खाने की चीजें गिरा देते हैं। इससे भी गद्दे पर दाग लग जाते हैं। मैट्रेस पर लगे दाग-धब्बों को अगर वक्त रहते साफ ना किया जाए, तो वो भद्दे लगने लगते हैं। कई बार तो इनसे स्मेल भी आने लगती है।

गद्दों में लगे दाग-धब्बों को साफ करना काफी मुश्किल होता है। मेट्रेस को ऐसे तो रोज साफ नहीं किया जा सकता, लेकिन अच्छी हेल्थ और हाइजीन के लिए इसे महीने में एक बार डीप क्लीन जरूर करना चाहिए। अक्सर गद्दे पर धूल-डस्ट और बैक्टीरिया के साथ-साथ पसीने के भी दाग लग जाते हैं। ऐसे में आप फेमस कंटेट क्रिएटर नीतू रावत का शेयर किया हुआ वायरल नुस्खा आजमा सकते हैं। नीतू ने अपने पेज पर गद्दे के दाग साफ करने के लिए प्रेस वाला एक नुस्खा शेयर किया है। आइए जानें, गद्दे पर लगे दाग कैसे साफ करें?

क्लीनर बनाने के लिए क्या चाहिए?

  1. विनेगर
  2. बेकिंग सोडा
  3. नींबू
  4. लिक्विड शॉप

गद्दे की सफाई का क्लीनर कैसे बनाएं?

How to make a mattress cleaner

नीतू रावत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर गद्दे की डीप क्लीनिंग की एक शानदार ट्रिक शेयर की है। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में विनेगर और लिक्विड सोप पर मिलाना है। बाद में इस घोल में नींबू का रस और बेकिंग सोडा भी मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब एक साफ प्लेन सफेद रंग का कपड़ा लें। अब इस कपड़े को तैयार क्लीनर में डुबो लें।

गद्दे की डीप क्लीनिंग कैसे करें?

How to deep clean a mattress

गद्दे पर लगे दाग को साफ करने के लिए प्रेस के निचले हिस्से पर क्लीनिंग लिक्विड वाला कपड़ा लगाएं। इसके बाद, बेड के पास ही किसी बोर्ड में प्रेस को कनेक्ट कर लें। इसके लिए कॉटन का ही कपड़ा यूज करें, वरना कपड़ा प्रेस से चिपक सकता है। अब प्रेस को सावधानी से ऊपर से पकड़ें। ध्यान रहे कपड़े का गीला हिस्सा ना छूएं। अब इसे गद्दे की दाग वाली जगह पर घिसें। इसे आप पूरे गद्दे पर भी रगड़ सकते हैं। इससे सारी गंदगी कपड़े के ऊपर आ जाएगी और गद्दा साफ हो जाएगा। इससे आप बिना पैसा खर्च किए घर पर ही गद्दे की डीप क्लीनिंग कर सकते हैं।

यह भी देखें-Mattress Cleaning Tips: गद्दे से दाग, धब्बे और दुर्गंध को फटाफट दूर कर सकते हैं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP