Festival Hacks: दिवाली के आने से एक-दो महीने पहले ही साफ-सफाई का काम होने लगता है। बर्तन, डिब्बों की क्लीनिंग से लेकर किचन क्लॉथ से लेकर चादर और पिलो कवर को निकालकर साफ किया जाता है। लेकिन कई बार इन कपड़ों पर लगे इतने जिद्दी होते हैं कि इन्हें साफ करना मुश्किल का काम हो जाता है।
ऐसे में कई बार ये क्लीनिंग के साथ-साथ कपड़ों की धुलाई मेहनत को और ज्यादा बढ़ा देता है। इस दौरान अगर आपको दाग हटाने या क्लीनिंग से जुडे हैक्स पता होते हैं, तो ये न केवल समय को बचाते हैं बल्कि मेहनत को भी कम करते हैं। इस लेख में आज हम आपको चादर से लेकर पिलो कवर पर लगे दाग जैसे इंक पेन, स्याही या लिंट आदि को साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
चादर पर लगे दाग को कैसे हटाएं? (How to remove pen ink stains from bed sheets)
अक्सर छोटे बच्चे बिस्तर पर बिछे हुए चादर पर पेन चला देते हैं, जिसकी वजह से इंक स्टेन पर पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर इसे समय पर क्लीन न किया जाए, तो इसे साफ करना मुश्किल होता है। कोशिश करें दाग को जितना जल्दी हो सके साफ कर लें।
दूध का करें इस्तेमाल
चादर पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप किचन में रखे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए सबसे पहले दूध को दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- अब इसे हल्के हाथ से रगड़ते हुए हल्के गर्म पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें-क्या काले कपड़ों पर धोने के बाद पड़ जाते हैं सफेद दाग? ये हैक्स कर सकते हैं मदद
सिरका का करें इस्तेमाल
हल्के रंग के चादर पर लगे इंक के दाग को हटाने के लिए आप सिरका और पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- सबसे पहले सिरका और पानी को मिलाकर एक घोल तैयार करें।
- अब इस मिश्रण को दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद हल्के हाथ से रगड़ते हुए क्लीन करें।
बेकिंग सोडा से साफ करें दाग
इंक और स्याही का दाग हटाने के लिए आप खाने में इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकती हैं।
- इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद दाग को रगड़ते हुए पानी की मदद से साफ कर लें।
डिशवॉश सोप से साफ करें दाग
- हल्के रंग के चादर और पिलो कवर पर लगे स्याही और इंक के दाग को हटाने के लिए आप डिशवॉश सोप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए डिशवॉश सोप को पानी में मिलाकर दाग पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब रगड़कर पानी की मदद से धो लें।
इसे भी पढ़ें-दूध और सोडा में रात भर गंदे कपड़े भिगोने से क्या होगा? क्लीनिंग के ये हैक्स आप भी करें नोट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों