दूध और सोडा में रात भर गंदे कपड़े भिगोने से क्या होगा? क्लीनिंग के ये हैक्स आप भी करें नोट

गंदे कपड़ों को धोने के कई सारे हैक्स आपने गूगल में देखे होंगे। आपको पता है कि दूध में कपड़े भिगोने से क्या होता है। यह एक ट्रेंडिंग हैक है, जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते। आइए इस लेख में आपको ऐसे क्लीनिंग हैक्स बताएं जो आपके काम को आसान बना देंगे।
image

सफेद कपड़े समय के साथ अपनी चमक खो देते हैं। बार-बार उन्हें पहनने से ऐसा हो सकता है। पसीना और बार-बार धोने के कारण उन पर दाग या पीलापन आ जाता है। हालांकि, सही तरीकों और कुछ अनोखे हैक्स से आप अपने कपड़ों की चमक वापस पा सकते हैं और उन्हें लंबे समय तक फ्रेश बनाए रख सकते हैं।

आज हम आपको एक ऐसा ट्रेंडिंग हैक भी बताने वाले हैं, जो आपके काम को आसान कर देंगे। कई हैक्स में दूध और सोडा जैसी दो घरेलू चीजों हैं, जो आपको आजमाकर देखने चाहिए। वहीं, अगर आपको सफेद कपड़ों की चमक बरकरार रखनी है, तो पहले ये काम जरूर करें।

1. धोने से पहले प्री-ट्रीट करें

white clothes cleaning tips

सफेद कपड़ों की पहले उन्हें रंगीन कपड़ों से अलग कर लें। इससे आपके सफेद कपड़ों की चमक फीकी पड़ सकती है। इसके अलावा, धोने से पहले किसी भी दाग को पहले से ट्रीट करें। दाग वाले एरिया पर बेकिंग सोडा और पानी का एक साधारण घोल लगाकर उसे कम करें।

2. ठंडे पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें

सफेद कपड़ों को गर्म पानी में धोने से कभी-कभी दाग जम सकते हैं और कपड़े खराब हो सकते हैं। इसके बजाय, ठंडे या गुनगुने पानी और सफेद कपड़ों के लिए डिजाइन किए गए हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। ठंडा पानी कपड़ों को समय के साथ घिसने और रंगहीन होने से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: इस 1 चीज से चमकेंगे आपके पीले हो चुके सफेद कपड़े

3. मशीन को ओवरलोड करने से बचें

वॉशिंग मशीन को ओवरलोड करने से ठीक से सफाई नहीं हो सकती है। अपने सफेद कपड़ों को आसानी और अच्छी तरह से साफ होने देने के लिए, सुनिश्चित करें कि मशीन ज्यादा भरी हुई न हो। इससे गंदगी अच्छी तरह साफ होगी।

सफेद कपड़ों को ब्राइट करने के लिए दूध में भिगोएं

दूध का इस्तेमाल सफेद कपड़ों को ब्राइट करने के लिए किया जा सकता है, खास तौर पर लेस, सिल्क या कॉटन जैसे नाज़ुक कपड़ों को। दूध में मौजूद एंजाइम और प्रोटीन दाग हटाने और कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें चमकाने में मदद करते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें:

  • एक टब में बराबर मात्रा में ठंडा पानी और फुल-फैट दूध डालकर मिला लें।
  • इसमें गंदे हुए सफेद कपड़ों को भिगोकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • आप इसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं। यह स्क्रब की तरह काम करेगा। भिगोने के बाद, ठंडे पानी से कपड़े धोएं।
  • यह हैक नाज़ुक कपड़ों के लिए एकदम सही है जिन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

दाग हटाने के लिए एस्पिरिन का घोल

use aspirin for cleaning whites

एस्पिरिन जो एक दर्द निवारक दवाई है, उसमें सैलिसिलिक एसिड होता है। यह दागों को तोड़ सकता है और कपड़ों के रंग को बरकरार रखने के साथ ही चमक भी वापस लाता है।

कैसे इस्तेमाल करें:

  • एक गैलन गर्म पानी में 5-6 एस्पिरिन की गोलियां घोलें।
  • अपने सफेद कपड़ों को 4-6 घंटे के लिए घोल में भिगोएं। इसके बाद वॉशिंग मशीन में या हाथों की मदद से धोएं।
  • एस्पिरिन जिद्दी पीले दागों पर प्रभावी ढंग से काम करता है और पारंपरिक ब्लीच का एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

जिद्दी दागों के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक प्राकृतिक एजेंट है, जो कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के साथ पीलेपन को भी कम करता है। यह सफेद शर्ट पर अंडरआर्म के दाग या पसीने के निशान से निपटने के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।

कैसे उपयोग करें:

  • 1 गैलन पानी में 1 कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड घोलें।
  • अपने सफेद कपड़ों को इस मिश्रण में लगभग 30 मिनट तक भिगोएं। कपड़ों को डिटर्जेंट से छलाकर और ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड दागों को हटाता है और ज्यादातर कपड़ों पर सुरक्षित रहता है, जिससे यह क्लोरीन ब्लीच का एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है।

सफेद कपड़ों की चमक बरकरार रखने के टिप्स-

1. वाइटनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

कुछ डिटर्जेंट पाउडर खास तौर पर कपड़ों की सफेदी बनाए रखने के लिए डिजाइन किए गए जाते हैं। इन फॉर्मूलों में ऑप्टिकल ब्राइटनर होते हैं जो लाइट को रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे कपड़ों में चमक दिखती है। इसके अलावा बेकिंग सोडा या एस्पिरिन का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: इस एक रुपये की चीज से सफेद कपड़ों पर लगे दाग को चुटकियों में कर सकते हैं साफ, जानें कैसे?

2. ब्लीच का ज्यादा इस्तेमाल न करें

हालांकि, ब्लीच सफेद कपड़ों को सफेद करने के लिए एक आम तरीका है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से कपड़े खराब हो सकते हैं और समय के साथ पीले हो सकते हैं। इसके हेल्दी विकल्प के लिए बेकिंग सोडा, नींबू और हाइड्रोजन पेरोक्साइड जैसे नेचुरल व्हाइटनर्स जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करें।

3. कपड़ों को धूप में सुखाएं

dry clothes in sunlight

सूरज की रोशनी अपने ब्लीचिंग प्रभाव के कारण सफेद कपड़ों को प्राकृतिक रूप से चमका देती है। जब भी संभव हो, अपने कपड़ों को ड्रायर का इस्तेमाल करने के बजाय धूप में सुखाएं, क्योंकि ड्रायर की वजह से कपड़े फीके पड़ सकते हैं और घिस सकते हैं। सूरज की रोशनी आपके कपड़ों को प्राकृतिक रूप से चमकाएगी और उन्हें एक फ्रेश, साफ खुशबू देगी.

हर धुलाई के साथ व्हाइटनिंग बूस्ट का इस्तेमाल करें

अपने सफेद कपड़ों को चमकदार और फ्रेश बनाए रखने के लिए हर धुलाई में बेकिंग सोडा, सिरका या नींबू के रस जैसे व्हाइटनिंग एजेंट का इस्तेमाल करें। नियमित रूप से थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करने से भी समय के साथ सफेद कपड़ों की चमक बरकरार रखने में मदद मिल सकती है।

अगर आपको भी ऐसे क्लीनिंग हैक्स पता हैं, तो उन्हें हमारे आर्टिकल के कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके जरूर बताएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP