Stain Cleaning: इस 1 चीज से साफ करें कपड़े पर लगा इंक का दाग

Ink Cleaning Solution: अगर आपकी फेवरेट शर्ट पर इंक का दाग लग गया है, तो इसके लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से लेकर अमोनिया पाउडर तक का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-11, 15:26 IST
ways to clean ink stains from clothes

Ink Stain Remover: यह कहना गलत नहीं होगा कि कपड़े तब तक ही अच्छे लगते हैं, जब तक कि उनमें कोई दाग न लगे, लेकिन यह संभव भी नहीं है कि कपड़ों पर दाग न लगे। लाख कोशिशों के बाद भी अक्सर हमारे कपड़ों पर दाग लग ही जाते हैं। खासतौर पर काम करते वक्त इंक का दाग लगा बेहद आम बात है।

क्या आपके भी फेवरेट आउटफिट पर इंक का दाग लग गया है? ऐसे में आपने उस आउटफिट को अलमारी के कोने में रख दिया है? ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको इंक का दाग हटाने का आसान घरेलू तरीका बताएंगे। आप केवल सिरका का की मदद से कपड़े पर लगे इंक के दाग से छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं दाग हटाने के लिए सिरका का कैसे करें उपयोग?

शर्ट पर लगे इंक के दाग से छुटकारा कैसे पाएं? (Tips To Clean Ink Stains)

how to clean ink stain from shirt

अगर आपकी फेवरेट शर्ट पर इंक का दाग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए सिरका फायदेमंद होगा। सिरका में एसिड पाया जाता है, जो क्लीनिंग के काम आता है। शर्ट पर लगे दाग हटाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • दाग हटाने के लिए बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं।
  • अब शर्ट के नीचे एक तौलिया रख दें, ताकि दाग दूसरी तरफ न लगे।
  • इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर डालें।
  • करीब आधे घंटे के लिए अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
  • आखिर में शर्ट को ठंडे पानी से धो लें।

व्हाइट जींस पर लगे इंक के दाग को कैसे हटाएं? (How To Remove Old Ink Stains From Colored Clothes)

tips to clean ink stains with vinegar

केवल शर्ट ही नहीं, अगर आपकी व्हाइट जींस पर इंक का दाग लग गया है, तो इसके लिए भी आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिरका के उपयोग से न केवल दाग हट जाएगा बल्कि यह आपके कपड़े को नहीं जैसी चमक भी देगा।

  • दाग हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरा में तीन चम्मच बेकिंग सोडा, आधा छोटा कप सिरका और इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस निचोड़ लें।
  • अब सभी चीजों को चम्मच की मदद से मिक्स कर लें, ताकि यह गाढ़े पेस्ट में बदल जाए।
  • अब इस पेस्ट को व्हाइट जींस पर पर लगे इंक के दाग पर लगाएं।
  • कम से कम दो बार पेस्ट लगाएं, ताकि दाग आसानी से हट जाए।
  • करीब 10-15 मिनट बाद एक साफ टूथब्रश की मदद से दाग वाली जगह को अच्छे से रगड़ ले।
  • आखिर में डिटर्जेंट से व्हाइट जींस को धो लें।
  • सिरका, बेकिंग सोडा और नींबू के मिश्रण के इस्तेमाल से जींस पर लगा दाग पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

कपड़ों पर लगे इंक के दाग को हटाने का तरीका (Ink Stain Removal Tips)

tips to clean ink stains with vinegar and baking soda

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल घर की सफाई से लेकर कपड़ों से दाग हटाने के लिए किया जा सकता है। अक्सर पढ़ाई करते वक्त कपड़ों पर इंक का दाग लग जाता है। यह दाग काफी जिद्दी होता है। इसलिए साफ करने में परेशानी आती है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल से आप आसानी से दाग हटा सकती हैं-

  • सबसे पहले लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा में आधा कप सिरका डालें।
  • अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। बेकिंग सोडा और सिरका का गाढ़ा पेस्ट बनना चाहिए।
  • बेकिंग सोडा और सिरके के पेस्ट को किसी पुराने पड़े ब्रश की मदद से दाग पर लगाएं और कुछ देर हल्के हाथों से रब करें।
  • करीब 5 मिनट तक रगड़ने के बाद पेस्ट को सूखने दें।
  • पेस्ट के सूखने के बाद कपड़े को ठंडे पानी से धो लें।
  • आप आएंगे की बेकिंग सोडा और सिरके के इस्तेमाल से इंक का दाग हट चुका है।
  • अगर ऐसा नहीं होता है तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।

इसे भी पढ़ें:Easy Hack: कपड़ों पर लगे इंक के दाग को हटाने के लिए ट्राई करें ये इजी हैक्स

दाग हटाने से जुड़ी जरूरी बातें

  • जिस वक्त कपड़े पर इंक का दाग लग जाए, तुरंत साफ करने। ऐसा करने से दाग जिद्दी नहीं होगा।
  • दाग को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी से दाग जल्दी से हटता नहीं है।
  • कपड़े पर किसी भी प्रकार के दाग को साफ करने के लिए ब्लीच का उपयोग नहीं करना चाहिए। ब्लीच कपड़े के फैब्रिक को कच्चा कर देता है, जिससे कपड़ा फट जाता है।
  • कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए आप सिरका के अलावा कॉर्न स्टार्च, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, अमोनिया, नींबू और नमक जैसी चीजों का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • दाग से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले हार्श केमिकल स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करने से बचें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP