Ink Stain Remover: यह कहना गलत नहीं होगा कि कपड़े तब तक ही अच्छे लगते हैं, जब तक कि उनमें कोई दाग न लगे, लेकिन यह संभव भी नहीं है कि कपड़ों पर दाग न लगे। लाख कोशिशों के बाद भी अक्सर हमारे कपड़ों पर दाग लग ही जाते हैं। खासतौर पर काम करते वक्त इंक का दाग लगा बेहद आम बात है।
क्या आपके भी फेवरेट आउटफिट पर इंक का दाग लग गया है? ऐसे में आपने उस आउटफिट को अलमारी के कोने में रख दिया है? ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको इंक का दाग हटाने का आसान घरेलू तरीका बताएंगे। आप केवल सिरका का की मदद से कपड़े पर लगे इंक के दाग से छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं दाग हटाने के लिए सिरका का कैसे करें उपयोग?
अगर आपकी फेवरेट शर्ट पर इंक का दाग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए सिरका फायदेमंद होगा। सिरका में एसिड पाया जाता है, जो क्लीनिंग के काम आता है। शर्ट पर लगे दाग हटाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
केवल शर्ट ही नहीं, अगर आपकी व्हाइट जींस पर इंक का दाग लग गया है, तो इसके लिए भी आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिरका के उपयोग से न केवल दाग हट जाएगा बल्कि यह आपके कपड़े को नहीं जैसी चमक भी देगा।
इसे भी पढ़ें: कपड़ों से इंक या स्याही के दाग हटाने के 5 आसान हैक्स
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल घर की सफाई से लेकर कपड़ों से दाग हटाने के लिए किया जा सकता है। अक्सर पढ़ाई करते वक्त कपड़ों पर इंक का दाग लग जाता है। यह दाग काफी जिद्दी होता है। इसलिए साफ करने में परेशानी आती है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल से आप आसानी से दाग हटा सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: Easy Hack: कपड़ों पर लगे इंक के दाग को हटाने के लिए ट्राई करें ये इजी हैक्स
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।