चश्मे से गंदगी और उंगलियों के निशान हटाना नहीं है मुश्किल, जानें तरीका

क्या आपके भी चश्मे पर गंदगी और उंगलियों के निशान लग जाते हैं तो ऐसे करें साफ।

How Do You Clean Your Spectacles

जो लोग चश्मा लगाते है उन्हें पता होगा कि चश्मे को साफ करना कितना ज्यादा जरूरी है। ऐसे में अगर आप भी चश्मे लगाती हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने चश्मे पर लगी गंदगी और उंगलियों के निशान को आसानी से हटा सकती हैं।

कई बार हमारे चश्मे पर धूल मिट्टी या फिर तेल के दाग लग जाते हैं। ऐसे में हमें चश्मे से सही तरीके से नहीं दिखता है। अगर आप भी इस चीज से परेशान होकर कपड़े से चश्मे की सफाई करती हैं तो ऐसा ना करें। कई बार कपड़े से सफाई करने के बाद भी चश्मे साफ नहीं होते हैं। इसमें गंदगी लगा ही होता है। चलिए जानते हैं चश्मे के आसान क्लीनिंग हैक्स।

साबुन का पानी

remove scratches from plastic lens sunglasses

आप अपने चश्मे की सफाई साबुन का पानी से भी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके चश्मा मिनटों में साफ हो जाएंगे। अगर आप भी अपने चश्मे की सफाई करना चाहती हैं तो बचे हुए साबुन का पानी को एक कपड़े में लगाएं और फिर उसे कपड़े की मदद से साफ कर दें। तेल के दाग अगर आपके चश्मे पर लगा होगा तो आपका चश्मा साफ हो जाएंगा।

इसे जरूर पढ़ें:इन टिप्स की मदद से रखें अपने चश्मे का ख्याल

सफेद सिरका

सफेद सिरका की मदद से भी आप आसानी से अपने चश्मे की सफाई कर सकती हैं। एक कटोरी में पानी और सफेद सिरका को मिलाएं फिर घोल को अच्छे से मिलाएं और अब इसे स्प्रे बोतल में भर लें। ऐसा करने से आपका घोल तैयार हो जाएंगा। आप इसे अपने साथ कही भी लें जा सकती हैं। जब भी आपका चश्मा गंदा होगा आप इस स्प्रे से अपने चश्में की सफाई कर सकती हैं। मिनटों में आपका चश्मा नए चश्में की तरह चमकने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें:ईयरबड को एक नहीं कई तरह से किया जा सकता है इस्तेमाल, जानिए

बेबी वाइप्स

बेबी वाइप्स काफी अच्छा होता है। यह काफी मुलायम भी होता है। अगर आपके भी चश्में पर धूल मिट्टी लग गया है तो परेशान ना हो आपको बेबी वाइप्स की मदद से अपने चश्मे की सफाई करनी चाहिए। बेबी वाइप्स से सफाई करना काफी आसान होता है। बेबी वाइप्स आपके महंगे चश्में को खराब भी नहीं होने देगा। आप अपने साथ बेबी वाइप्स को कही भी ले जा सकती हैं। बेबी वाइप्स से सफाई करना काफी आसान है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


Pic Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP