इन टिप्स की मदद से रखें अपने चश्मे का ख्याल

अगर आप अपने चश्मे को लंबे समय तक खराब होने से बचाना चाहती हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

ways to take care of eyeglasses

स्क्रीन टाइमिंग बढ़ने के कारण आज बहुत से लोग चश्मे का इस्तेमाल करने लगे हैं। पर अक्सर लोगों की यह शिकायत होती है कि उनका चश्मा बहुत जल्दी खराब हो जाता है या गिरकर टूट जाता है। यह ज्यादातर हमारी लापरवाहियों के कारण होता है, ऐसे में चश्मा लग जाने के बाद उसकी देखभाल करना भी एक चैलेजिंग काम है। ब्रांडेड चश्मों की कीमत बहुत ज्यादा होती है, इस वजह से बार-बार चश्मा बदलना एक बेहतर ऑप्शन नहीं है। अगर आप अपने चश्मे को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

ऐसा करने के बाद आपका चश्मा बार-बार खराब नहीं होगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह से आपको अपने चश्मे का ख्याल रखना चाहिए-

मजबूत फ्रेम का करें चुनाव-

how to take care of eyeglasses

अगर आप चश्मा बदलने का मन बना रही हैं, तो ऐसे चश्में का चुनाव करें जिसका फ्रेम बेहद मजबूत हो, जिससे चश्में के टूटने का डर कम रहे। फ्रेम लेस चश्मे और प्लास्टिक फ्रेम वाले चश्मे बड़ी आसानी से खराब हो जाते हैं, ऐसे में आप मेटल फ्रेम और रिमलेस चश्मों को चुनें, जो लंबे समय तक चलते हैं।

हमेशा दोनों हाथों से उतारें चश्मा -

spectacles care tips

हममें से ज्यादातर लोग चश्मे को बहुत रफ तरीके इस्तेमाल करते हैं, यही वजह है कि आपका चश्मा बड़ी जल्दी ढीला हो जाता है। इसलिए हमेशा चश्मे को पहनते या उतारते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से आपका चश्मे का शेप खराब नहीं होगा। अगर चश्मा आगे की तरफ आ रहा है तो हमेशा फ्रेम के बीच उंगली रखकर पीछे की तरफ सेट करें।

सिर पर न लगाएं चश्मा-

अक्सर कई लोग चश्में को सिर पर लगा लेते हैं, ऐसा करने से आपका चश्मा बहुत जल्दी ढीला हो जाता है। इसके अलावा कई बार हम खुद भी भूल जाते हैं कि चश्मा कहां है, जिस वजह से चश्मे के गिरने और टूटने का डर बढ़ जाता है।

चश्में को अच्छी तरह से करें स्टोर-

ways to protect spectacles

अक्सर चश्मा खुला ही रखा रह जाता है, जिस वजह से उस पर डस्ट और स्क्रैच जल्दी लग जाते हैं। इसलिए जब भी आप अपने चश्में को यूज न कर रहीं हों, तब उसे बॉक्स में अच्छी तरह से रखें। ऐसा करने से आपका चश्मा सेफ रहेगा।

इसे भी पढ़ें- ईयरबड को एक नहीं कई तरह से किया जा सकता है इस्तेमाल, जानिए

चश्मे की सफाई के लिए चुनें सही कपड़ा-

how to clean spectacles

हम चश्मे की सफाई को लेकर बहुत लापरवाहियां करते हैं। ज्यादातर लोग पहने हुए कपड़े से ही अपने चश्मे को साफ कर लेते हैं, जो कि आपके चश्में की लाइफ को कम करता है। इसलिए चश्में को हमेशा माइक्रोफाइबर के कपड़े से ही साफ करें, यह आपको आसानी से किसी भी केमिस्ट शॉप पर मिल जाएगा। भूल से भी अपने चश्मे को साफ करने के लिए टिशू या पेपर का इस्तेमाल ना करें, इस तरह की चीजें आपके चश्मे पर स्क्रैच लाती हैं।

इस तरह से करें अपने चश्मे को वॉश-

चश्मे की साफ-सफाई ही उसे ज्यादा दिन तक मेंटेन रखती है, इसलिए दिन भर में एक बार अपने चश्में को जरूर वॉश करें। चश्मे को धुलते समय हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें, जिससे आसानी से डस्ट पार्टिकल्स निकल जाएं। आप चाहें तो स्प्रे की मदद भी ले सकती हैं, जिन्हें खासतौर पर चश्मे को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। स्प्रे या पानी से साफ करने के बार माइक्रोफाइबर के कपड़े से चश्मे को अच्छी तरह से साफ करें।

इन जगहों पर न करें चश्मे का इस्तेमाल-

ways to clean spectacles

कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां आपको चश्मा नहीं पहनना चाहिए। क्यों कि ऐसी जगहों पर चश्मा टूटने का रिस्क और भी ज्यादा होता है। जहां खेलते समय चश्मा टूटने का डर रहता है, वहीं बाथरूम में चश्मे पर फॉग बन जाता है। ऐसे में स्पोर्ट्स खेलते समय और बाथरूम जाते समय चश्मा नहीं लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- कहीं आप गलत तरीके से तो नहीं कर रही हैं आई ग्लास को साफ, जानें सही तरीका

चश्मे को समय-समय पर करें रिपेयर-

कुछ समय तक यूज में आने के बाद चश्मे ढीले होने लगते हैं। इसलिए जब भी आपको ऐसा महसूस हो कि आपका चश्मा ढीला हो रहा है तब उसे रिपेयर कर लें। इस तरह की रिपेयर किट आपको मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी, अगर आप चाहें तो किसी ऑप्टोमेट्रिस्ट शॉप पर जाकर अपने चश्मे को रिपेयर करा सकती हैं।

चश्में को इधर-उधर रखने से बचें-

how to protect eyeglasses

चश्मे को हम अक्सर बड़ी लापरवाही के साथ रखते हैं, जिस वजह से उनके टूटने का रिस्क और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए अपने चश्मे को सोफे या बेड पर रखने से बचें, जिससे आपके चश्मे पर अचानक कोई आकर बैठे नहीं। इसके अलावा अगर आप चश्मा इधर-उधर रखकर भूल जाती हैं, तो उसके लिए डोरी यानी स्ट्रैप का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका चश्मा गुम भी नहीं होता और उसकी सेफ्टी भी बनी रहती है।

तो यह थीं कुछ टिप्स जिनको ध्यान में रखकर आप अपने चश्मे को जल्दी खराब होने से बचा सकती हैं। यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- freepick

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP