ईयरबड एक ऐसी चीज है, जो देखने में बेहद ही सामान्य लगती है। हर घर में इसका इस्तेमाल किया ही जाता है। वैसे अगर मैं आपसे पूछूं कि ईयरबड को किस तरह इस्तेमाल किया जाता है तो यकीनन आप कहेंगी कि कानों का मैल साफ करने में इसकी मदद ली जाती है। यकीनन अधिकतर महिलाएं यही सोचकर ईयरबड खरीदती हैं औ यह ईयरबड के इस्तेमाल का एक सामान्य तरीका है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित है। अगर आप चाहें तो ईयरबड को अन्य कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी ब्यूटी प्रॉब्लम से लेकर घर की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। जी हां, इससे जुड़े ऐसे कई हैक्स हैं, जिसके बारे में कम ही महिलाओं को पता होता है, लेकिन वास्तव में यह हैक्स आपके कई काम को आसान करने में मदद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको ईयरबबड से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन पसंद आएंगे-
अगर आप मेकअप के दौरान अपनी नाक को हाइलाइट करते हुए उसे शार्प व पतला दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप ईयर बड या कॉटन बड की मदद लें। बस आप अपने नाक के ब्रिज पर मेकअप हाइलाइटर अप्लाई करें और उसे ईयर बड की मदद से एक शार्प लुक दें।
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन ईयरबड ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की बचत में भी आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां, कई बार ऐसा होता है कि हम अपने हाथ में कोई ब्यूटी प्रॉडक्ट लेती हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं लगा पातीं और फिर उसे वापिस बोतल में डाल पाना भी संभव नहीं होता। ऐसे में वह ब्यूटी प्रॉडक्ट (इन ब्यूटी प्रोडक्ट को घर में बनाएं) वेस्ट हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: मेकअप करना है पसंद तो इस स्किन केयर रूटीन को न करें नजरअंदाज
इस स्थिति से बचने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप बोतल में ईयरबड को डिप करें और फिर उसकी मदद से प्रॉडक्ट को अपनी स्किन पर अप्लाई करें। इससे आपका प्रॉडक्ट वेस्ट नहीं होगा।
ईयरबड को हमेशा आपको अपनी मेकअप किट में रखना चाहिए, क्योंकि यह मेकअप के दौरान आपके बेहद काम आ सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने आई मेकअप किया है और थोड़ा सा प्रॉडक्ट आपकी आईज के नीचे गिर गया है तो ऐसे में आप पूरा बेस रिमूव करने की जगह ईयरबड को मेकअप रिमूवर में डिप करें और सिर्फ उसी स्पॉट को क्लीन करें।
इससे यकीनन आपका काफी सारा समय बचेगा। इसके अलावा, अगर आप मेकअप किट में अपनी फेवरिट लिपस्टिक कैरी करना भूल गई हैं और आपको किसी दूसरे की लिपस्टिक को यूज करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप ईयरबड की मदद से लिपस्टिक एकदम परफेक्ट तरीके से लगा सकती हैं।
ईयरबड क्लीनिंग में भी बेहद काम आते हैं। घर में ऐसी कई जगहें होती हैं, जिनका साइज बेहद कम होता है और इसलिए उन्हें क्लीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप ईयरबड की मदद लें। खिड़की के चैनल्स से लेकर कीबोर्ड आदि कई छोटी जगहों को क्लीन करने में ईयरबड की मदद ली जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं करती हैं गलत तरीके से मेकअप साफ? यहां जानेंं मेकअप साफ करने का सही तरीका
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।