हटाने के बाद भी चिपकी रह गई है थोड़ी सी डक्ट टेप, तो इन ट्रिक्स की लें मदद

जब आप किसी सरफेस से डक्ट टेप को हटाती हैं, तब भी वह थोड़ी सी चिपकी रह जाती है। ऐसे में उसे रिमूव करने के लिए आप ये टिप्स अपना सकती हैं।

How to clean tape gump

डक्ट टेप एक ऐसी सामग्री है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। कई चीजों को चिपकाने के लिए डक्ट टेप को इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बाद में जब उस टेप को उतारा जाता है, तो वह पूरी तरह से उतरती नहीं है। उसके कुछ अवशेष बचे रह जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में उसे उतारने के लिए आपको अतिरिक्त उपायों को अपनाने की जरूरत होती है।

आमतौर पर, जब टेप को उतारने की बात आती हैं तो यह जरूरी हो जाता है कि आप पहले सरफेस को चेक करें। हर सरफेस पर से टेप को उतारने का तरीका अलग होता है। मसलन, आप जिस तरह से ग्लॉस सरफेस से टेप को हटाती हैं, उसी तरह से लकड़ी से टेप को नहीं हटाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अलग-अलग सरफेस से टेप को हटाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी काम आएंगे-

कांच से यूं हटाएं डक्ट टेप

कांच या ग्लास सरफेस से डक्ट टेप को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए अपने रबिंग अल्कोहल को सीधे कांच पर अप्लाई करें। इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही भीगे रहने दें। अब एक मुलायम कपड़ा लें और उसे सर्कुलर मोशन से रब करके हटाएं। आप इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं। अगर टेप अभी भी है या उसके निशान कांच पर है तो ऐसे में आप गर्म साबुन की मदद से अवशेष को हटाएं। अंत में, साफ पानी और कपड़े की मदद से इसे क्लीन करें।

cleaning tape residue from mirror

इसे जरूर पढ़ें- घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई

प्लास्टिक से यूं हटाएं टेप

प्लास्टिक से टेप को हटाने के लिए आपको कुछ तरीकों को अपनाने की जरूरत होती है। इसके लिए, पहले रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। हालांकिख् नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यह प्लास्टिक को खराब कर सकता है। आप पहले वेजिटेबल ऑयल या जैतून के तेल को सीधे टेप पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब एक मुलायम कपड़े से साफ कर लें और फिर इसे साफ पानी से धो लें। प्लास्टिक को सुखाने के लिए एक मुलायम सूखे कपड़े का प्रयोग करें। यह तरीका प्लास्टिक से टेप को हटाने के साथ-साथ उसके निशानों को भी दूर करने में सहायक है।

duct tape and its issues

फैब्रिक से यूं हटाएं डक्ट टेप

फैब्रिक पर मौजूद टेप को हटाने के लिए हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए, आप हैंड सैनिटाइज़र को कपड़े में भीगने दें और फिर एक सूखे मुलायम कपड़े का उपयोग करें और अब आप उस एरिया को धीरे से रगड़ें। आपको इस प्रोसेस को दोबारा दोहराने की जरूरत हो सकती है। अंत में, आप पानी की मदद से फैब्रिक को क्लीन करें।

cleaning tape residue from jeans

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स

लेदर से यूं हटाएं टेप

अगर आप लेदर या चमड़े से डक्ट टेप के अवशेषों को हटाना चाहती हैं तो ऐसे में गर्म साबुन के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको इसे टेप व उसके निशान पर कई बार लगाने की जरूरत हो सकती है। अंत में, आप साफ पानी की मदद से इसे क्लीन करें और फिर सूखे मुलायम कपड़े से साफ करें। अंत में, अगर आप चाहें तो लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करके लेदर के लुक को भी बनाए रख सकती हैं।

तो अब आप भी टेप को हटाने के लिए उसे बार-बार खरोंच कर अपना समय व मेहनत बर्बाद ना करें। बल्कि इन आसान तरीकों को अपनाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP