टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान को 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद घर में मौजूद एक चीज के इस्तेमाल से टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान को सिर्फ 5 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं।

 

know how to remove cylinder marks from tiles with hydrogen peroxide

How to remove cylinder marks from tiles: घर को साफ-सुथरा रखना लगभग हर कोई चटा है। कई लोग दिन के दो-दो बार घर की सफाई करते हैं। घर को साफ-सुथरा रखना भी चाहिए, क्योंकि घर चमकता है तो घर में रहने वाले भी चमकते हैं।

किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है, जहां कई महिलाओं या पुरुषों का सबसे अधिक समय गुजरता है। इसलिए कई लोग लिविंग रूम, बेड रूम के अलावा किचन की साफ-सफाई पर भी अधिक ध्यान देते हैं।

लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि किचन में गैस सिलेंडर रखने की वजह से टाइल्स पर निशान पड़ जाते हैं। टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से साफ नहीं होते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी घरेलू चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से करीब 5 मिनट के अंदर टाइल्स लगे सिलेंडर के निशान को साफ कर सकते हैं।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करें (Uses of hydrogen peroxide at home)

remove cylinder marks from tiles with hydrogen peroxide

जिस एक चीज के इस्तेमाल से टाइल्स में लगे सिलेंडर के जिद्दी से जिद्दी निशान को हटाने की बात कर रहे हैं, उसका नाम हाइड्रोजन पेरॉक्साइड है। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड के इस्तेमाल से आप महज 5 मिनट के अंदर टाइल्स पर लगे सिलेंडर के निशान को साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को डालें।
  • अब इस मिश्रण में 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को निशान वाले स्थान पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें (Uses of baking soda for cleaning)

how to remove cylinder marks from tiles with baking soda

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी टाइल्स पर लगे गैस सिलेंडर के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से टाइल्स पर लगे चाय, कॉफ़ी या सब्जी के दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। आपको बता दें कि बेकिंग सोडा दाग के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड उसे साफ करता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को डालें।
  • इसके बाद पेरॉक्साइड लिक्विड में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को निशान वाले हिस्से पर डालकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और विनेगर का इस्तेमाल करें (Uses of vinegar for cleaning)

how to remove cylinder marks from tiles with vinegar

विनेगर एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल साफ-सफाई में बहुत से लोग करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और विनेगर के इस्तेमाल से भी टाइल्स पर लगे सिलेंडर के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले निशान वाले हिस्से पर 2-3 चम्मच विनेगर को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब 5 मिनट बाद हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को भी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अब क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर निशान को साफ कर लें।

इन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के अलावा आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अमोनिया पाउडर और ब्लीच पाउडर के इस्तेमाल सभी सिलेंडर के निशान को साफ कर सकते हैं।

  • नोट: हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड एक ज्वलनशील पदार्थ है। इसलिए इसे छोटे बच्चों से दूर ही रखें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-shutterstocks,hz

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP