How To Remove Creases From Leather Boots: सर्दियों के मौसम में लोग तरह-तरह के फैशन ट्रेंड्स फॉलो करते हैं। लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लोग आउटफिट से मैच करने वाले फुटवियर और शूज कैरी करते हैं। सर्दियों के मौसम में लोग कूल दिखने के लिए बूट्स पहनना काफी पसंद करते हैं। इस ठंडे मौसम में बूट्स बहुत ही अच्छे लगते हैं। ये जींस और शॉर्ट ड्रेसेस सभी के साथ अच्छा लगता है। कैजुअल लुक के लिए भी बूट्स को बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
हालांकि, बूट्स को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। थोड़े टाइम पहनने के बाद ही उसमें क्रीज आने लगते हैं। क्रीज आने के बाद बूट्स देखने में बहुत ही खराब लगने लगते हैं। इससे आपके नए जूते भी कुछ ही दिनों में पुराने से दिख सकते हैं। अगर आपके स्टाइलिश बूट्स पर भी दरारें आने लगी हैं, तो आप इंटरनेट की एक वायरल ट्रिक की मदद से इन्हें फिर से नए जैसा बना सकते हैं। प्रेस वाली हैक से आपके बूट्स की दरारे कम हो सकती हैं। आइए जानें, बूस्ट्स की लाइन या दरारों को कैसे गायब करें?
ट्रिक के लिए क्या-क्या चाहिए
- अखबार
- टॉवल
- प्रेस
बूट्स की दरारे कैसे गायब करें?
इस हैक को आजमाने के लिए सबसे पहले अखबार को मोड़कर उसे बूट्स में भर लीजिए। इससे बूट टाइट हो जाएंगे। अखबार को अच्छे से भरें। इससे बूट्स अंदर की तरफ दबेंगे नहीं। अगर आपके पास अखबार नहीं है, तो आप उसमें कपड़ा भी भर सकते हैं। अब एक बड़े बाउल में पानी लें और उसमें टॉवल को भिगो लें। टॉवल को अच्छे से निचोड़ने के बाद उसे बूट्स पर बिछा लें। अब प्रेस को 2 मिनट तक गरम करने के बाद गीले टॉवल पर सावधानी के साथ प्रेस करें। इस तरीके से कपड़ों की ही तरह आपके बूट्स पर मौजूद दरारे में ठीक हो सकती हैं। अगर आप कहीं पार्टी या किसी खास जगह पर जा रही हैं, तो इमरजेंसी में यह हैक आपके बहुत काम आएगी।
लैदर की और चीजों पर भी करें यूज
अगर आपके पास लैदर की और भी चीजें हैं, जिन पर दरारें या फिर क्रीज आने लगी हैं, तो आप उन पर भी ये हैक ट्राई कर सकते हैं। इससे आपकी लैदर जैकेट, जूते और बेल्ट भी फिर से ठीक हो सकते हैं।
यह भी देखें- Leather boots को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik/Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों