Cleaning Hacks: कपड़े धोते वक्त अक्सर हम एक साथ कई सारे कपड़े को टब या फिर वॉशिंग मशीन में साफ करने के लिए डालते। डिटर्जेंट और पानी पड़ने के बाद कुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जिनके कलर निकलने लगते हैं और वे दूसरे कपड़ों में लग जाते हैं। अक्सर लाइट कलर के कपड़ों में कलर के दाग जल्दी लगते हैं। बहुत से लोग कपड़े में जब रंग लग जाते हैं तो वे परेशान हो जाते हैं और उसे ठीक करने की बहुत कोशिश करते हैं। कुछ लोगों से जब कपड़े साफ नहीं हो पाते हैं, तो वे उसे फेंक देते हैं या किचन के कपड़े की तरह इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप कपड़ों में लगे दूसरे कपड़ों के रंग को साफ कर सकते हैं।
कच्चा दूध से करें रंग लगे कपड़ों की सफाई
- सुन के बड़ा अजीब लगेगा लेकिन आपको बता दें कि कच्चा दूध कपड़े में लगे दूसरे कपड़ों के रंग निकालने के लिए एक कारगर सॉल्यूशन है।
- इसके लिए आप पहले रंग लगे कपड़े को सूखा लें फिर उसे कच्चा दूध यानी, जो दूध पका ना हो उसे कटोरी में लें और रंग लगे जगह पर भिगोकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब कपड़े में फिर कच्चा दूध छिड़के और हाथों से रब करते हुए रगड़ें, ताकि रंग छुट सके।
- आप चाहें तो ब्रश से भी रगड़ सकते हैं, रगड़ने से कपड़े में लगे दूसरे कपड़े का रंग साफ हो जाएगा।
- रगड़ने के बाद कपड़ों को साफ पानी से टब में धोएं। इससे दूध भी धूल जाएगा और गंदगी भी साफ हो जाएगी।

- यदि कच्चा दूध से साफ करने के बाद भी कपड़े से रंग के दाग नहीं धूले हो तो नींबू के रस लगाकर छिलके से रगड़ना शुरू करें।
- नींबू के रस से दूध की स्मेल भी दूर हो जाती है साथ ही, कपड़ों पर चढ़े दूसरे कपड़ों के रंग भी साफ हो जाते हैं।
- नींबू के रस से कपड़े साफ करने के बाद कपड़े में अच्छे से डिटर्जेंट बार या लिक्विडडालकर कुछ देर भिगोए।
- अब इसे साफ कर लें और पानी में निचोड़कर सुखा लें।
- इसके अलावा आप अपने कपड़ों को इन तरीकों से साफ करने के बाद आधा बकेट पानी में रिन आला मिलाएं और उसमें रंग चढ़े वाले कपड़ों को भिगोकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे साफ पानी से धो लें आपके कपड़े से रंग हट जाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों