
अक्सर ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए महिलाएं व्हाइट शर्ट और पैंट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में, शर्ट पर दाग न लग जाए, इससे बचने के लिए बहुत ध्यान से रहना पड़ता है, पर कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिससे सफेद कपड़े पर दाग लग जाता है। खासकर जल्दबाजी में अगर पसंदीदा व्हाइट शर्ट पर चाय या कॉफी गिर जाए, तो दाग काफी गहरा हो जाता है। देखने में तो बुरा लगता ही है, साथ ही इसे निकालना भी काफी चैलेंजिंग होता है। कई लोग व्हाइट शर्ट पर लगे कॉफी के दाग को छुड़ाने के लिए एक से बढ़कर एक डिश वॉश खरीद कर लाते हैं। हालांकि, इससे भी कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है।
अगर आपको अपनी सफेद शर्ट को दाग लगने के डर से पहनने से हिचकिचाने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको इसका सबसे अच्छा और घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं। दरअसल, आपकी रसोई में मौजूद एक साधारण सी चीज, नींबू की हम बात कर रहे हैं, जो कि कॉफी के जिद्दी दाग को आसानी से गायब करने में कारगर हो सकता है। इस लेख में हम आपको नींबू के 5 ऐसे आसान और असरदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनमें से कोई एक को आजमाकर आप अपनी सफेद शर्ट से कॉफी के दाग को मिनटों में छुड़ा सकती हैं।

नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और इसमें एसिडिक गुण होते हैं, जो कॉफी के दाग को हटाने में मदद करते हैं। सफेद कपड़ों पर कॉफी के दाग हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। इनमें सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है- नींबू के रस को डायरेक्ट यूज करना। कॉफी के दाग वाली जगह पर नींबू का रस निचोड़ें। इसे लगभग 30 मिनट से 1 घंटे तक धूप में सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। अगर दाग हल्का हुआ है, तो यह तरीका काफी प्रभावी है।
बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट है और नींबू के साथ मिलकर जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कॉफी के दाग पर लगाएं और लगभग 30 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग मिनटों में होंगे दूर... इन 2 स्टेप्स के साथ ऐसे करें साफ

सफेद सिरका भी एसिडिक होता है और दाग हटाने में मदद करता है। नींबू के साथ इसका संयोजन और भी प्रभावी हो सकता है। एक कटोरी में बराबर मात्रा में नींबू का रस और सफेद सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगाएं और लगभग 15-20 मिनट तक रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
नमक एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है, जो दाग को रगड़कर निकालने में मदद करता है। दाग वाली जगह को ठंडे पानी से गीला करें। फिर उस पर थोड़ा सा नमक छिड़कें और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। हल्के हाथों से दाग को रगड़ें। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- आपको पता है कॉफी के दाग पर सोडा डालने से क्या होगा? Stains हटाने के ये तरीके आप भी आजमाएं

यह तरीका सूखे और जिद्दी दागों के लिए ज्यादा कारगर हो सकता है। एक बर्तन में पानी उबालें। दाग वाली शर्ट के हिस्से को बर्तन के ऊपर इस तरह से पकड़ें कि भाप सीधे दाग पर लगे। फिर दाग पर नींबू का रस निचोड़ें। कुछ मिनटों तक भाप लगने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ध्यान रखें कि उबलता पानी आपके हाथों से दूर रहे।
इसे भी पढ़ें- ऑफिस में ड्रेस पर गिर गई है कॉफी या चाय, परेशान होने के बजाय तुरंत करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।