ऑफिस में ड्रेस पर गिर गई है कॉफी या चाय, परेशान होने के बजाय तुरंत करें ये काम

ऑफिस में  टी ब्रेक के दौरान कपड़े पर कॉफी गिर जाए, तो दिमाग खराब हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कपड़े को बिना धोए ही दाग को मिनटों में साफ कर सकती हैं।

 
How to remove tea and coffee stains from clothes

ऑफिस में काम दौरान टी ब्रेक पर हम सभी जाते हैं। लेकिन कई बार यह टी ब्रेक एक बड़ी टेंशन में बदल जाती हैं, जी हां वह समय है कपड़ों पर चाय या कॉफी का गिरना। घर पर अगर कपड़ों पर चाय या कॉफी का दाग लग जाए, तो उसे साफ करना आसान होता है। लेकिन ऑफिस में कपड़े पर लगे दाग को क्लीन करना मुश्किल भरा काम होता है। इस वजह से कई बार लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन आप कुछ आसान हैक्स को अपना कर इस समस्या से बच सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ऑफिस में रहकर भी दाग को साफ कर सकती हैं।

लिनेन के कपड़े पर चाय का दाग कैसे हटाएं?

how to clean tea stain at office

हम सभी ऑफिस अलग-अलग कपड़े पहनकर जाते हैं। ऐसे में अगर आपके लिनन क्वालिटी वाली ड्रेस पर चाय या कॉफी गिर गई है, तो ऑफिस में मौजूद ब्लीच को लेकर उसकी मदद से कपड़े को साफ कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इसका अधिक इस्तेमाल आपके कपड़े को खराब कर सकता है। ब्लीच को कम मात्रा में लेते हुए टिशू पेपर के बीच में रखकर उसे कपड़े पर अप्लाई कर हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें। यह चाय और कॉफी के दाग को हटाने में मदद करेगा।

विनेगर का तुरंत करें इस्तेमाल

ऑफिस के कैंटीन में आपको आसानी से विनेगर मिल जाएगा। इसके लिए दाग के हिसाब से विनेगर और पानी का इस्तेमाल करें। बड़े दाग के लिए, शर्ट को 3 भाग सिरका और 1 भाग ठंडे पानी के घोल में रात भर भिगोकर रखें। इसके अलावा आप एक कागज के तौलिये या साफ कपड़े को सफेद सिरके से गीला करें और दाग पर धीरे से थपथपाएं। दाग को हटाने तक कागज़ के तौलिये से दाग को पोंछते रहें। ऐसा करने से दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

पाउडर का करें इस्तेमाल

how to remove stain white dress

कपड़े पर चाय या कॉफी के दाग से निपटने के लिए आप पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले दाग वाले स्थान के टिशू पेपर की मदद से क्लीन करें। इसके बाद पाउडर को दाग वाले स्थान पर डालकर थपथपाते हुए फैला दें। सूखने के बाद पाउडर को रगड़ते हुए क्लीन करें।

ठंडे पानी का तुरंत करें इस्तेमाल

कपड़े पर लगे दाग को साफ करने के लिए तुरंत ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। अगर आप ऑफिस में हैं, तो कपड़े को सीधा गिला करने के बजाय टिशू पेपर को ठंडे पानी में गिला करें दाग वाली जगह पर लगाएं। ध्यान रखें पेपर को इधर-उधर फैलाने के बजाय उसी जगह पर थपथपाते हुए क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें-होटल के टॉवल की तरह बनाना चाहती हैं घर के तौलिए को स्मेल फ्री, तो आजमाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP