बक्से में बंद गद्दे और कंबल से आने लगी है तेज बदबू, तो सर्दी आने से पहले इन तरीकों से करें दूर

Easy Hacks To Remove Smell From Rajai and Blanket: ठंड खत्म होते ही हम सभी रजाई कंबल को उठाकर बक्से में रख देते हैं। लंबे समय तक बंद रहने की वजह इसमें से एक अजीब प्रकार की दुर्गंध आती है। यहां हम आपको इस बदबू से निजात पाने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है, जो आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।
image

ठंड जाते ही हम सभी सर्दियों के कपड़ों से लेकर रजाई कंबल इत्यादि को पैक कर बक्से में रख देते हैं। बदलते मौसम के बीच जल्द ही सर्दियों का मौसम दस्तक देने वाला है। ऐसे में लोग पैक रखे ठंड के कपड़ों को निकालना शुरू कर दिया है। लेकिन लंबे समय से बंद रहने की वजह से इसमें से बदबू आने लगती है, जिसकी वजह इसे बिना साफ किए इस्तेमाल कर पाना मुश्किल होता है। अगर आप भी इस समस्या को फेस कर रही हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ठंड से पहले रजाई और कंबल से आने लगी है तेज बदबू को दूर कर सकती हैं।

रजाई कंबल और गद्दों को निकालें बाहर

How to remove smell from blanket and rajai

अक्सर लोग हल्की ठंड शुरू होने पर पैक सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों को निकालते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके काम को दोगुना बढ़ाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड शुरू होने पर धूप का इंतजार करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आप रजाई कंबल को निकालकर धूप और हवा लगाएं।

बेकिंग सोडा का करें छिड़काव

easy hacks to remove bad smell

लंबे समय से बंद होने की वजह से अक्सर रजाई और कंबल से एक अजीब प्रकार की गंध आती है। यह बदबू नमी के कारण होती है। ऐसे में आप इन्हें निकालकर खुली जगह या छत पर मैट बिछाकर इसे फैलाएं। अब रजाई या कंबल को अच्छे से साफ कर उस पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। 25 से 30 मिनट छोड़ने के बाद सूती कपड़े की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें। इससे रजाई पर मौजूद नमी और बदबू दूर हो जाएगी।

कपूर का करें इस्तेमाल

how to remove bad smell from rajai

हम सभी के घर में कपूर आसानी से मिल जाता है। ऐसे में आप बदबू दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कपूर को कागज में लपेटकर 7-8 पोटली बनाकर तैयार करें। अब इसे कंबल और रजाई के कवर के अंदर रखकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। इस प्रकार आप गंध को दूर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-सिरका और बेकिंग सोडा ही नहीं.. इन 2 चीजों का इस्तेमाल करके भी हटा सकते हैं ऑफिस बैग से फफूंदी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP