AC की बाहरी यूनिट को कबूतरों के आतंक से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके, आस-पास भी नहीं आएंगे नजर

बालकनी, दोछत्ती पर अक्सर कबूतर, गिलहरी या अन्य पक्षी गंदगी करते हैं। अब ऐसे में इस जगह को साफ करना सिर-दर्द बन जाता है। वहीं इसके अलावा गर्मी के मौसम में एसी के बाहरी यूनिट पर खासतौर से कबूतर बार-बार घोसला या गदंगी फैलाते हैं। चलिए जानते हैं एसी की यूनिट को कबूतरों को बैठने से कैसे बचा सकते गैं।
Best way to stop pigeons near AC unit

गर्मी में बचने के लिए अधिकतर लोग अपने घर में स्प्लिट या विंडो एसी का लगवाते हैं। अब ऐसे में अगर आपने गौर किया हो, तो एसी के बाहरी हिस्से पर कबूतर, गिलहरी या पक्षी इसे अपना ठिकाना बना लेते हैं। इसके साथ ही कई बार पक्षी अपना घोसला भी बना लेते हैं और तब तक यहां पर रहते हैं, जब तक बच्चे उड़ने नहीं लगते हैं। इससे एसी के बाहरी हिस्से का बुरा हाल हो जाता है। खासतौर से पक्षियों की पॉटी, पंखे और अन्य चीजों से जगह पहचान में नहीं आती है। अब ऐसे में इस जगह को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। अगर आपके एसी यूनिट को कबूतर ने खराब कर दिया है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से पक्षी उस जगह पर बैठना छोड़ो दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे।

एसी के ऊपर रखें बर्ड स्पाइक्स

Best way to stop pigeons near AC unit

एसी को गदंगी से बचाने के लिए एसी के बाहरी हिस्से पर बर्ड स्पाइक्स लगवा सकती है। यह बेहद ही कारगर और प्रभावशाली तरीका है। इससे पक्षी एसी पर बैठ नहीं पाएंगे। बता दें कि स्पाइक्स के लंबे नुकीले हिस्से होते हैं, जो खासतौर से कबूतर, चिड़ियों को एसी, बालकनी और खिड़की पर आने से रोकते हैं।

एसी के बाहरी हिस्से को करें कवर

एसी को गंदा होने से बचाने के लिए एसी के ऊपर हिस्से से 2 फिट रस्सी बांधकर उसपर काली पन्नी लटका दें। काली पन्नी को कौआ समझकर कबूतर दूर रहेंगे। इसके अलावा जब आप एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे है, तो उस किसी कपड़े की मदद से ढक कर रखें। इससे एसी यूनिट को गंदा होने से बचा सकती हैं।

नेट या ग्रिल का इस्तेमाल करें

Best ways to stop pigeons near AC unit

एसी की बाहरी यूनिट को कबूतरों से बचाने के लिए नेट या ग्रिल का इस्तेमाल आपकी समस्या का सरल और कारगर उपाय है। मजबूत प्लास्टिक, मेटल या नेट यूनिट के चारों तरफ फिट करवा दें, जिससे कबूतर अंदर न घुस पाएं। ये तरीका सबसे सुरक्षित और लॉन्ग-लास्टिंग होता है।

चमकदार टेप या सीडी लटकाएं

एसी को चिड़ियों से बचाने के लिए आप किसी चमकदार वस्तु का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक आसान और असरदार तरीका है। कबूतर को तेज रोशनी और चमकदार चीजों से डर लगता है। हवा और तेज धूप की रोशनी से ये चीजें नॉर्मल चमक से और ज्यादा चमकती हैं। ऐसे में दूर-दूर तक इसके पास कबूतर भटकेंगे नहीं। इसके लिए आप एसी यूनिट के बाहरी हिस्से के आसपास कुछ सीडी या रिफ्लेक्टिव टेप लटकाएं।

इसे भी पढ़ें-घर के बाहर ब्लैक पॉलिथीन क्यों लटका रहे हैं लोग? इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह एक हैक... जानें कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP