गर्मियों और बरसात के मौसम में पौधे तेजी से बढ़ते हैं, लेकिन इसके लिए मिट्टी को उपजाऊ बनाना बहुत जरूरी है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिससे आप अपनी मिट्टी को उपजाऊ बना सकते हैं और अपने पौधों को स्वस्थ रख सकते हैं।
गर्मी और बरसात में मिट्टी तैयार करने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें
गर्मी में उगाई जाने वाली पौधों के लिए मिट्टी का मिश्रण हल्का और ढीला होना चाहिए। इसमें पानी का निकास अच्छा होना चाहिए और मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व होने चाहिए। मिट्टी को ज्यादा गीली न होने दें, इसलिए इसे नियमित तौर पर पानी देना चाहिए। कंटेनरों में पौधों को पानी देते समय, मिट्टी में ज्यादा पानी जमा करने में मदद के लिए पानी सोखने वाले क्रिस्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है। मिट्टी का pH स्तर 6-7 के बीच होना चाहिए।
बरसात के दिनों में लगाई जाने वाली सब्जियों के लिए गहराई वाले ग्रो बैग या गमले का इस्तेमाल करें, ताकि उनकी जड़ें अच्छी तरह से फैल सकें। मिट्टी को अच्छी तरह से सुखाकर, उसे कूटकर भुर-भूरा बना लें। फिर इसमें ऑर्गेनिक खाद अच्छी तरह से मिलाएं। जैविक खाद के तौर पर गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, किचन वेस्ट, राख, बोन मील, और नीम की खली का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह से मिलावट करने से पौधों की बढ़वार अच्छी होती है। इसके बाद, इसे धूप में एक-दो दिन के लिए छोड़ दें और फिर गमले या ग्रो बैग में भर लें।
बरसात के मौसम में मिट्टी की देखभाल करने के लिए, आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं
मिट्टी की गुणवत्ता
बारिश के दौरान मिट्टी की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए, उसमें कोकोपीट या गोबर की खाद मिलाएं। इससे बारिश की तेज बारिश और लगातार पानी से चिकनी मिट्टी में जलभराव की समस्या नहीं होगी। साथ ही, मिट्टी में अच्छी मात्रा में कंपोस्ट मिलाने से मिट्टी की संरचना बेहतर होगी और जलधारण क्षमता बढ़ेगी।
जलभराव
अगर मिट्टी में पानी भर जाए, तो उसे निकाल दें। गमले में लगे हुए पौधों को खुले में ना रखें क्योंकि बारिश का पानी भरने से वे गल सकते हैं। भारी मिट्टी से निपट रहे हैं, तो जलभराव को कम करने के लिए रेत और कार्बनिक पदार्थों के मिश्रण का उपयोग करें।
मल्चिंग
सतह को बेहतर बनाने के लिए सतह (मल्चिंग) और गहरे गड्ढों (वर्टिकल मल्चिंग) में भी कार्बनिक पदार्थ मिलाया जा सकता है, ताकि गहरी जल निकासी में सुधार हो सके।
पौधों की देखभाल
बारिश के मौसम में पेड़-पौधे बहुत तेजी से बढ़ते हैं, इसलिए समय-समय पर पौधों की कटिंग करते रहें। हल्के व बेल वाले पौधों को किसी लकड़ी या फिर स्टैंड के सहारे टिकाएं। इससे पौधे तेज हवा और पानी से नहीं टूटेंगे। ज़्यादा बरसात होने पर, पौधों के ऊपर शीट लगाएं, ताकि पौधों की जड़ गलने न लगे।
इसे भी पढ़ें: गमले की मिट्टी को ऐसे बनाएं उपजाऊ, पौधे फूल से भर जाएंगे
बरसात में तेजी से उगने वाले पौधों की मिट्टी कैसे करें तैयार
मिट्टी में रेत मिलाएं
मिट्टी में रेत मिलाने से वह भुरभुरी हो जाती है और पानी की निकासी अच्छी होती है। इससे पौधे की बढ़त भी अच्छी होती है। गमले के लिए मिट्टी-खाद का मिश्रण तैयार करते समय, दो तगाड़ी काली मिट्टी, आधी तगाड़ी गोबर खाद और आधी से थोड़ी कम तगाड़ी रेत को मिलाया जा सकता है। इसमें 500 ग्राम केंचुए की खाद भी मिलाई जा सकती है।
कवर फसलें उगाएं
कवर फसलों को शामिल करने से मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ जोड़ते हैं, जिससे मिट्टी की संरचना में सुधार होता है। इससे एक स्वस्थ और उपजाऊ मिट्टी बनती है। हरी खाद या फलियां लगाकर, हवा से नाइट्रोजन को ठीक करने की जैविक नाइट्रोजन निर्धारण की प्रक्रिया का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पौधों में आने लगेंगी अच्छी सब्जियां, बस मिट्टी इस तरह करें तैयार
उठा हुआ बिस्तर या बर्म बनाएं
अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में ऑक्सीजन एक जरूरी तत्व है। अगर आप बारहमासी पौधे लगा रहे हैं, जिन्हें अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पसंद है, तो मिट्टी का एक उठा हुआ बिस्तर या बर्म बनाएं। देसी मिट्टी को मोटे रेत या क्रशर फाइन के साथ आधा-आधा मिलाया जा सकता है। बारीक रेत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे कंक्रीट बन जाएगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों