Shani Yantra Ke Labh: हिन्दू धर्म में हर एक देवी-देवत को प्रसन्न करने और उन्हें सिद्ध करने के लिए यंत्रों का निर्माण किया गया है। इसी कड़ी में शनि देव के यंत्र के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि शनि देव के यंत्र को अगर शनिवार के दिन उचित स्थान पर स्थापित किया जाए तो इससे अनेकों फल प्राप्त किये जा सकते हैं और बुरी शक्तियों से भी बचा जा सकता है।
शनि यंत्र की स्थापना विधि
- शनि यंत्र को मंदिर में स्थापित नहीं किया जा सकता है ऐसे में आप शनि यंत्र की स्थापना मंदिर वाले कमरे या घर के स्टडी रूम में कर सकते हैं। शनि यंत्र की स्थापना आप चाहें तो दीवार पर टांग कर भी कर सकते हैं और चाहें तो किसी चौकी पर स्थापित करके भी कर सकते हैं।
- हालांकि दीवार पर टांगने में यह ध्यान रखना अनिवार्य होगा कि उस पर जले या धूल-मिट्टी न लगे और चौकी पर स्थापित करते समय यह ध्यान रखना होगी कि चौकी से झाड़ू, पोछा या कोई भी दूषित वस्तु स्पर्श न हो पाए नहीं तो परिणाम उल्टा भी भुगतना पड़ सकता है।
- शनि यंत्र को पूर्व दिशा(पूर्व दिशा में रखें ये चीजें) में स्थापित करना उत्तम माना गया है। इस के अलावा, शनि यंत्र को उस स्थान पर भी स्थापित किया जा सकता है जिस जगह घर में सबसे पहले सूर्य की किरणें पड़ती हों। यूं तो यंत्र मुख्य द्वार पर भी स्थापित किये जाते हैं लेकिन शनि यंत्र के साथ ऐसा नहीं है।
शनि यंत्र का महत्व
- मान्यता है कि शनि यंत्र घर में शनि कृपा पाने के लिए स्थापित किया जाता है। चूंकि शनि देव को उन्हीं की पत्नी द्वारा दिए गए श्राप के कारण प्रतिमा के रूप में घर में विराजमान नहीं किया जा सकता है और न ही उनकी फोटो लगाई जा सकती है।
- इसी कारण से शनि यंत्र को स्थापित करने का विधान तय किया गया। शनि यंत्र घर में लगाने से शनि कृपा बरसती है और शनि देव के भक्त उनकी घर में ही पूजा भी कर सकते हैं। साथ ही, शनि देव का सकारात्मक प्रभाव भी घर पर बना रहता है।
शनि यंत्र के लाभ
- घर में शनि यंत्र स्थापित करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा (नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय) नष्ट हो जाती है।
- घर में शनि यंत्र स्थापित करने से शनि देव की वक्र दृष्टि से बचा जा सकता है।
- घर में शनि यंत्र स्थापित करने से शनि साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाता है।
- घर में शनि यंत्र स्थापित करने से मानसिक और शारीरिक बल प्राप्त होता है।
- घर में शनि यंत्र स्थापित करने से न्याय करने और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है।
- घर में शनि यंत्र स्थापित करने से नजर दोष और ऊपरी बाधाओं से बचा जा सकता है।
तो ये थे शनि यंत्र के लाभ और उसे स्थापित करने की विधि। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Herzindagi, Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों