herzindagi
vastu tip for havan in hindi

घर में हवन करवाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

अगर आप अपने घर में हवन करवा रही हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-12-28, 12:06 IST

हिन्दू धर्म में हवन या यज्ञ को एक खासा महत्व दिया गया है। आमतौर पर, लोग किसी शुभ् अवसर पर हवन करवाना काफी पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग नियमित रूप से भी हवन करते हैं। ऐसा माना जाता है कि हवन करने से पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

यकीनन घर में हवन करने का अपना एक अलग ही महत्व होता है। लेकिन हवन करते हुए कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है। जिससे आपको उस यज्ञ या हवन का संपूर्ण लाभ मिल सके। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आप हवन करते समय किन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें-

कच्ची मिट्टी का हो हवन कुंड

Havan kund should be raw clay

जब आप हवन कर रहे हैं तो कोशिश करें कि हवन करने का स्थान या हवन कुंड कच्ची मिट्टी का बना हो। आप उसमें ईंटों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। उस पर आप गाय के गोबर की लिपाई भी अवश्य करें। हालांकि, इन दिनों मार्केट में धातु के बने हवन कुंड भी मिलते हैं।

अगर आप ऐसे हवन कुंड का इस्तेमाल कर रही हैं तो उस पर भी आप चिकनी मिट्टी की लिपाई अच्छी तरह करें। इसके बाद आप उस पर गाय के गोबर से लेप करना ना भूलें।

दिशा का रखें ध्यान

हवन करते समय सबसे जरूरी होता है दिशा का ध्यान रखना। दरअसल, धार्मिक कार्यों के लिए उत्तर-पूर्व दिशा अर्थात् ईशान कोण का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वास्तु के अनुसार इस दिशा में आग नहीं जलानी चाहिए। लेकिन हवन में अग्नि तत्व विद्यमान होता ही है। वहीं, आग्नेय कोण अर्थात् दक्षिण-पूर्व में कोई भी धार्मिक कार्य नहीं करना चाहिए।

ऐसे में सही दिशा का चयन करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप ध्यान रखें कि हवन के लिए आप पूर्व दिशा के बिल्कुल मध्य में जहां पर आग्नेय कोण खत्म होता है और ईशान कोण शुरू होता है, वहां पर हवन करें।

इसे भी पढ़ें-नया घर बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

लकड़ी का भी रखें ध्यान

vastu rules of havan

यूं तो हवन के लिए आम की लकड़ी का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन इसके अलावा आप पीपल, चंदन या ढाक की लकड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही साथ आप यह भी ध्यान रखें कि उस लकड़ी पर दीमक, चींटी या घुन ना हो, जिससे हवन के दौरान किसी भी तरह की जीव हत्या ना हो।(पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स)

घी का इस्तेमाल

Vastu Tips For Havan

हवन के दौरान घी का इस्तेमाल भी अवश्य ही किया जाता है। लेकिन जब आप हवन के लिए घी चुन रही हैं तो कोशिश करें कि वह गाय का घी ही हो। आप किसी भी अन्य घी का इस्तेमाल करने से बचें।

how to perform havan at home as per vastu by vastu expert

बैठने की दिशा

हवन के लिए बैठते समय आपको अपनी दिशा पर भी ध्यान करना चाहिए। कोशिश करें कि हवन करते समय जब आप बैठें तो आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। अगर हवन के लिए कई लोग बैठे हैं तो उनका मुख उत्तर दिशा की ओर भी हो सकता है। कोशिश करें कि आप कभी भी दक्षिण दिशा(घर की दक्षिण दिशा में जरूर रखें ये चीजें) की ओर मुख करके ना बैठें।

इसे भी पढ़ें-घर के मंदिर में वास्तु के अनुसार रखें पूजा की घंटी, आएगी सुख समृद्धि

खोल दें खिड़कियां

how to perform havan at home as per vastu

कई बार हम हवन घर के बाहर खुले आंगन में करते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो कोशिश करें कि हवन के दौरान आप अपने घर की खिड़कियों को भी खोल दें। कई बार लोग धुएं से बचने के लिए खिड़की व दरवाजों को बंद रखते हैं। लेकिन ऐसा ना करें।(पूर्व मुखी घर के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स)

खिड़की व दरवाजे करने से उसका धुआं भले ही घर के अंदर जाता है। लेकिन इसके माध्यम से पूरे घर में शुद्धि होती है। साथ ही साथ, किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।