जॉब रिजेक्शन से confidence ना करें कम, बस अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स

अगर आपको जॉब में रिजेक्शन मिला है तो आप दुखी या परेशान होने की बजाय अपना confidence इस तरह दोबारा वापिस लेकर आएं।

overcome with  job rejection

ऐसा हम सभी के साथ कभी ना कभी होता है। आप कहीं जॉब इंटरव्यू के लिए जाती हैं। सबकुछ काफी अच्छा होता है, लेकिन आपको बाद में एक ई-मेल या मैसेज आता है कि आपका जॉब के लिए सलेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में आपको काफी दुख होता है। साथ ही एक रिजेक्शन के साथ आप खुद में ही कमियां ढूंढने लगती हैं। आपको लगता है कि कहीं ना कहीं आपमें ही कोई कमी है, तभी आपको वह जॉब नहीं मिलती। इस तरह निराशा के अंधेरे में आप स्वयं को घिरी हुई पाती हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है या फिर अभी आप ऐसी ही किसी स्थिति से गुजर रही हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही खुद पर शक करने की आवश्यकता है। बस आप खुद पर भरोसा रखें। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस निराशा के अंधकार से आसानी से बाहर निकल सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

इसे भी पढ़े:पुराने डेनिम से बच्चों के लिए बनाएं ये 4 यूनिक चीजे

देखें सकारात्मक पक्ष

how to overcome with  job rejection inside

जब भी हमारे साथ कुछ अच्छा होता है तो हम काफी खुश होते हैं। वहीं एक छोटा सा rejection हमारे लिए निराशा लेकर आता है। लेकिन यह सब आपकी सोच पर निर्भर करता है। कुछ महिलाएं रिजेक्शन को अपनी कमी के रूप में देखती हैं। वहीं अगर आप इसे दूसरे नजरिए से देखेंगी तो यही आपको सकारात्मक लगेगा। दअरसल, जब आपको रिजेक्शन मिलता है तो आप उन कमियों पर ध्यान दें, जिसके कारण आपको सफलता नहीं मिली। इस तरह आप खुद को पहले से कहीं अधिक बेहतर बना पाएंगी। साथ ही आपको भले ही एक छोटा रिजेक्शन मिले लेकिन बाद में आप बड़ी सफलता की हकदार बनेंगी।

स्ट्रेंथ पर करें फोकस

how to overcome with  job rejection inside

जब एक बार आपको जॉब इंटरव्यू में रिजेक्शन मिलता है तो आपके लिए खुद को दोष देना काफी आसान होता है। लेकिन उस दौरान निराश होने की बजाय आप अपनी स्ट्रेंथ पर फोकस करें। चाहे इंटरव्यू के समय या फिर रिज्यूमे में आप अपने स्ट्रेंथ पर ज्यादा फोकस दें।

समझें अवसर

how to overcome with  job rejection inside

कहते हैं कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है। कई बार जॉब रिजेक्शन भी आपके लिए सफलता का द्वार खोल सकता है। मेरी एक सहेली एमबीए करने के बाद जॉब के लिए ट्राई कर रही थी, लेकिन जब उसे दो-तीन बार रिजेक्शन मिला तो उसने खुद को ही दोष दिया। उसे लगा कि शायद वह जॉब के लिए नहीं है। तब उसे नौकरी करने का विचार छोड़कर लोन लेकर एक छोटा सा बिजनेस शुरू किया था। आज उसकी कंपनी में 20 महिलाएं काम करती हैं और वह जॉब से कहीं अधिक कमाती है और दूसरे के लिए भी आमदनी के अवसर प्रदान कर रही है। इस तरह अगर देखा जाए तो जॉब रिजेक्शन ने वास्तव में उसके लिए सफलता के द्वार खोले। अगर उसे वह जॉब मिल जाती तो शायद आज भी वह नौकरी ही कर रही होती।

इसे भी पढ़े:HZ Exclusive: दिल्ली सरकार की महिला सुरक्षा के दावों की खुली पोल, HerZindagi की ग्राउंड रिपोर्ट

प्लान बी रखें तैयार

how to overcome with  job rejection inside

अगर जॉब इंटरव्यू देने के बाद आपको सफलता नहीं मिले तो इसके लिए आप पहले ही एक प्लान बी तैयार रखें। मसलन, आप सिर्फ एक ही कंपनी में जॉब अप्लाई करने की जगह अलग-अलग कंपनी में इंटरव्यू दें। हो सकता है कि आपको एक जगह सफलता ना मिले, लेकिन आपको दूसरी जगह अच्छी जॉब मिल जाए। इस तरह आपको पहली जॉब में मिले रिजेक्शन का दुख नहीं होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP