वर्किंग वुमन की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिससे उनका करियर भी प्रभावित होता है। कई बार महिलाएं शादी के बाद जॉब छोड़ देती हैं या पति के साथ दूसरे शहर में शिफ्ट होने पर नए सिरे से जॉब तलाश करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं बच्चा होने पर जॉब छोड़ देती हैं और एक गैप के बाद फिर से काम शुरू करती हैं। कई महिलाओं के लिए यह गैप बहुत लंबा हो जाता है। इसके अलावा हेल्थ इशुज और पर्सनल रीजन्स की वजह से भी कई महिलाएं एक अंतराल के बाद जॉब शुरू करती हैं। गैप इयर्स के बाद जॉब हासिल करना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। ऐसे में जब हम वापस जॉब सर्च करने के लिए निकलते हैं तो अच्छे पैकेज पर अपने लिए सही जॉब मिलने में मुश्किल आती हैं। अगर आपने भी अपने जॉब से ब्रेक लिया हुआ है और अब जब आप दोबारा जॉब ढूंढने निकल रहे हैं तो इन तरीकों से आपको जॉब खोजने में हो सकती है आसानी-
ज्यूमे रखें तैयार
जॉब खोजने के क्रम में अपना रेज्यूमे अपडेट रखें क्योंकि आपका रेज्यूमे आपकी क्षमताओं के बारे में प्रभावी तरीके से बताता है। अगर आप कई सालों से जॉब से दूर हैं, तो सबसे पहले एक सही सीवी बनाएं लंबे ब्रेक के बाद वापसी के लिए आपको सीवी में अपने ब्रेक के बारे में कम और अपने पिछले अचीवमेंट के बारे में ज्यादा लिखना चाहिए। इसके साथ-साथ गैप इयर में हासिल की स्किल्स, एक्सपीरियंस और योग्यताओं के बारे में भी लिखना चाहिए।
जॉब ऑफर्स की रखें जानकारी
जब आप ब्रेक के बाद जॉब सर्च करती हैं तो नए सिरे से नौकरी तलाश करनी पड़ती है। आप नौकरी, मॉन्स्टर, लिंक्डइन जैसी जॉब साइट्स पर खुद को रजिस्टर कर इन साइट्स पर अपना रेज्यूमे अपलोड कर सकती हैं। इम्प्लॉयर्स इन वेबसाइट्स पर रेगुलर बेसिस पर विजिट करते हैं और यहां से उन्हें अपने काम के अनुकूल कैंडिडेट्स आसानी से मिल जाते हैं। इसका फायदा आप भी उठा सकती हैं। अगर आपके पास किसी का रेफरेंस है तो उससे भी जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी ले लें। इससे आपको अपनी जॉब प्रोफाइल के लिए खुद को तैयार करने में आसानी होगी। पर्सनल रेफरेंस से जॉब मिलना ज्यादा आसान होता है और कंपनियां इसे खासतौर पर तरजीह देती हैं। सोशल मीडिया एक्टिव रहने से भी आपको काफी अच्छे जॉब ऑफर्स के बारे में पता चल जाता है।
सच कहने में संकोच कैसा
जब आप नौकरी ढूंढेंगे तो आपको अपने लिए ब्रेक की वजह भी बतानी पड़ेगी, क्योंकि इसी के आधार पर आपको अच्छी जॉब मिलने की संभावना बढ़ती है। अगर कोई विवादास्पद वजह ना हो तो सच बताने में कोई हर्ज नहीं है। आपको लगता है कि सच बताने से उसका नेगेटिव असर पड़ सकता है तो उसमें थोड़ा बहुत सुधार करके बता सकती हैं, लेकिन सफेद झूठ बोलने से बचें। इंटरव्यू में पूरे आत्मविश्वास के साथ बात करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों