महंगे क्लीनर पर नहीं करने पड़ेंगे पैसे खर्च, नीम और तुलसी की मदद से चमकाएं अपना घर

अगर आप अपने घर की बेहतरीन क्लींनंग के लिए महंगे क्लीनर को नहीं खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप नीम और तुलसी की मदद से अपने घर की सफाई कर सकती हैं। जानिए कैसे।
how to natural clean home with neem and tulsi

जब बात घर की साफ-सफाई की होती है तो हम बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल बेस्ड क्लीनर आपके घर व सेहत दोनों के लिए ही नुकसानदायक हैं। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप अपने घर को नेचुरल तरीके से क्लीन करें। इसके लिए नीम और तुलसी का इस्तेमाल किया जा सकात है।

नीम और तुलसी में शक्तिशाली एंटी-माइक्रोबायल प्रोपर्टीज होती हैं, जो आपके घर को ना केवल बेहतर तरीके से साफ करती हैं, बल्कि घर को बैक्टीरिया फ्री रखने में भी सहायक है। साथ ही साथ, ये ईको-फ्रेंडली क्लीनिंग ऑप्शन है, जो आपके पूरे घर की साफ-सफाई में मदद करते हैं। अगर आप अपने घर में भीनी-भीनी महक बनाए रखने के साथ-साथ हर कोने को चमकाना चाहती हैं तो ऐसे में नीम और तुलसी की मदद ली जा सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नीम और तुलसी की मदद से घर को साफ करने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

नीम और तुलसी की मदद से बनाएं फ़्लोर क्लीनर

natural clean home with neem and tulsi

अपने घर के फ़्लोर की सफाई करने के लिए आप नीम और तुलसी की मदद से क्लीनर बनाया जा सकता है। यह फर्श को साफ करने के साथ-साथ उसे डिसइंफेक्ट करने में भी मददगार है।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले, इन घरेलू नुस्खों की मदद से चमकाएं

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप नीम के पत्ते
  • 1 कप तुलसी के पत्ते
  • 4 लीटर पानी
  • एक बाल्टी

फ़्लोर क्लीनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में 4 लीटर पानी उबालें।
  • अब आप पानी उबलने के बाद उसमें नीम और तुलसी के पत्ते डालें।
  • इसे धीमी आंच पर पकाएं और लगभग 30 मिनट तक उबलने दें।
  • एक बार हो जाने पर, इसे ठंडा होने दें और एक बाल्टी में छान लें।
  • अपने फर्श को पोंछने के लिए इस हर्बल पानी का उपयोग करें।
  • तुलसी की मदद से बनाएं ऑल-पर्पस क्लीनर
  • तुलसी की मदद से आप अपना पूरा घर चमका सकती हैं। बस इसके लिए आपको ऑल-पर्पस क्लीनर बनाने की जरूरत है।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर ताज़ी तुलसी के पत्ते
  • 2 कप पानी
  • नींबू या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • एक स्प्रे बोतल

ऑल-पर्पस क्लीनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले 2 कप पानी उबालें।
  • एक बार पानी उबलने के बाद तुलसी के पत्ते डालें।
  • इसे लगभग 10-15 मिनट तक उबलने दें।
  • गैस बंद करके पानी को ठंडा करें और इसे एक स्प्रे बोतल में छान लें।
  • अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं।
  • यह क्लीनर काउंटरटॉप्स, खिड़कियों और मिरर के लिए एकदम सही है।
  • आप इसे स्प्रे करें और एक साफ कपड़े से पोंछ लें।
  • यह सफाई करने के हैक्स आपके घर को हमेशा साफ रखेंगे।

नीम वॉटर से बनाएं क्लीनिंग स्प्रे

how to natural home with neem and tulsi

नीम वॉटर की मदद से आप क्लीनिंग स्प्रे बना सकती हैं और अपने घर के किचन काउंटर से लेकर बाथरूम सिंक तक को क्लीन किया जा सकता है। यह सफाई के लिए बेस्ट स्प्रे है।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर नीम की पत्तियां
  • 4 कप पानी
  • एक स्प्रे बोतल

क्लीनिंग स्प्रे बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले 4 कप पानी उबालें।
  • अब इसमें नीम की पत्तियां डालें और धीमी आंच पर लगभग 15-20 मिनट तक उबलने दें।
  • अब गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में छान लें।
  • अब आप इससे स्प्रे करें और घर के अलग-अलग सरफेस को क्लीन करें।
  • इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP