Luxury Bathroom Makeover Tips: अपने बाथरूम को 500 रुपये से भी कम खर्च में बनाएं लग्जरी, हर कोई करेगा तारीफ

अगर आप अपने बाथरूम को 500 रुपये से कम खर्च में ही मेकओवर करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

budget friendly bathroom makeover

महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उनके घर का हर हिस्सा सजा हुआ और खूबसूरत दिखे। बेडरूम-किचन से लेकर बाथरूम तक घर का कोना-कोना साफ-सुथरा और डेकोरेटेड रखना लगभग हर महिलाओं को पसंद होता है, पर आज हम बात कर रहे हैं- बाथरूम की। कई बार महिलाएं अपने बाथरूम का मेकओवर करने का सोचती तो हैं, लेकिन बाजार में महंगे आइटम मिलने के कारण वह अपने बाथरुम के मेकओवर पर ध्यान नहीं दे पाती हैं।

हालांकि, हम आज इन्हीं लोगों के लिए बजट के अंदर वो भी सिर्फ 500 रुपये में बाथरुम मेकओवर करने के तरीके लेकर आए हैं। इसके लिए आपको बिल्कुल भी महंगे इंटीरियर डिजाइनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी और कुछ आसान से टिप्स के साथ आप अपने बाथरूम को 500 रुपये से भी कम में लग्जरी लुक दे सकती हैं। तो चलिए इन टिप्स की ओर आगे ध्यान देते हैं।

500 रुपये के अंदर कैसे करें बाथरुम का मेकओवर?

mirror in bathroom

एक एलिगेंट मिरर

बजट: 150-300 रुपये

बाथरूम को मेकओवर करने के लिए सबसे पहले इसमें एक एक नया और खूबसूरत मिरर लगाएं। मिरर आपको मार्केट में कई दामों में मिलेंगे। यह 150-300 रुपये तक आपको मिल जाएंगे। आप अपने बजट को देखते हुए सबसे कम यानी सिर्फ 150 रुपये का मिरर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद भी आपके पास 350 बचेंगे, जिससे आप अन्य सामान खरीद सकते हैं।

बाथरूम में रखने के लिए जरूरी एक्सेसरीज

बजट: 100-200 रुपये

बाथरूम में रखने के लिए वैसे तो आपको कई सारी एक्सेसरीज की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आपको सिर्फ जरूरी आइटम खरीदने पर फोकस करना होगा। जैसे कि आप अपने बाथरूम के लिए प्लास्टिक की सिंगल या डबल टॉवल हुक और 4-5 रैक्स का एक सेट भी खरीद सकते हैं। ये सारी एक्सेसरीज आपको 100-200 रुपये की रेंज में मिल जाएंगी। मुश्किल से 150 में ये जरूरी एक्सेसरीज आप खरीद सकते हैं। इसके बाद भी आपके पास 200 रुपये बच जाएंगे।

बाथरुम में लाइटिंग

lighting in bathroom

बजट: 100-200 रुपये

बाथरुम का मेकओवर करने के लिए आप चाहें तो मिरर के पास लाइटिंग लगा सकते हैं। कम से कम बजट वाली नई लाइट खरीदकर लगाएं। यह आपको 100-200 रुपये के रेंज में आराम से मिल जाएंगे। आप कहीं सस्ते बाजार में जाएंगे तो आपको 100 रुपये में भी ये लाइट मिल जाएगी। लाइट खरीदने के बाद भी आपके पास 100 रुपये बचेंगे।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम का दरवाजा पानी से हो जाता है ख़राब तो अपनाएं ये टिप्स

बाथ मैट

bath mat for bathroom

बजट: 100-200 रुपये

बाथरुम के मेकओवर के लिए आप एक नया एंटी स्लिप बाथ मैट खरीद सकते हैं। यह आपको 100 से 200 रुपये के रेंज में किसी भी मार्केट में मिल जाएंगे। इस तरह आप सोच समझकर प्लानिंग और बजट के साथ खरीदारी करके अपने बाथरुम को लग्जरी लुक दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इन आसान टिप्स की मदद से बाथरूम को बनाएं स्टाइलिश

फ्लावर पॉट

flower pot in bathroom

बजट: नो बजट

अपने बाथ रूम में आप चाहें तो घर में रखे पुराने हाउस प्लांट को भी कोनों पर रख सकती हैं। अगर आपका बाथरूम छोटा है, तो इसके लिए घर में मौजूद छोटा फ्लावर पॉट रखें। इसके लिए आपको अलग से खरीदारी करने की जरूरत नहीं है।

इन तरीकों से आप अपने बाथरूम को लग्जरी बना सकते हैं और हर कोई इसकी तारीफ भी करेगा।

इसे भी पढ़ें-इन ट्रिक्स की मदद से बाथरूम को बनाएं खूबसूरत, जानें डेकोर के आसान आइडियाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP