आजकल के समय में बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो सीडी का इस्तेमाल करते हैं वरना हर कोई इन्हें अब कबाड़ में फेंक चुका है। लेकिन अगर आप चाहे तो इसे दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। गाने या मूवी देखने के लिए नहीं बल्कि घर को सजाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ये दोबारा इस्तेमाल में भी आ जाएगी। साथ ही आपका घर भी बजट में सजकर तैयार हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं इसे कैसे आप दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं।
घर पर रखी पुरानी सीडी से आप अलग-अलग तरह की चीजें बना सकती हैं। इसमें सबसे ज्यादा वाल हैंगिंग को पसंद किया जाने लगा है। अगर आपको पेंटिंग का शौक है और आप कैनवास की जगह किसी और चीज में पेंटिंग करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट है सीडी इसपर भी आप अपनी पसंद की पेंटिंग बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको जरूरत है एक बेकार सीडी की।
किसी त्योहार या खास मौके पर आप मिरर और चांद-सितारों की मदद लेकर घर में लगाये दीपक को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए आपको कलरफुल डिजाइंस के बीड्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको कई तरह के स्टीकर भी देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Reuse Hacks: पुरानी सीडी फेंकने की बजाय घर सजाने के लिए यूं करें इस्तेमाल
दीवार पर लगे मिरर को भी आप सीडी की मदद लेकर सजा सकती हैं। इसे डेकोरेट करने के लिए आप सीडी को काटकर अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर बॉर्डर तैयार करें। ऐसा करने से आपको अलग लुक मिलेगा। साथ ही, मिरर भी देखने में काफी फैंसी नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: यूज किए हुए टिशू पेपर को फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse, बना सकती हैं ये सुंदर चीजें
अगर आपको ये रीयूज हैक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।