फ्री की इस ट्रिक से टमाटर-मिर्च के पौधे बन सकते हैं हेल्दी, प्लांट्स की कई समस्या होंगी दूर

क्या आप अपने घर के बगीचे में लगे टमाटर और मिर्च के पौधों को हरा-भरा देखना चाहती हैं? क्या आप चाहती हैं कि आपके टमाटर और मिर्च के पौधे हमेशा फूल और फलों से भरे रहें? तो यहां फ्री की एक ट्रिक बताई जा रही है, जो आपके पौधों को हेल्दी बना सकती है। 
how to make tomato and chilli plant healthy

घर की छत और बालकनी में हरे-भरे पौधे लगाने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। कई लोग घरों में फूलों के साथ फल और सब्जियों के पौधे भी लगाते हैं। लेकिन, घर में लगे पेड़-पौधों से फल और फूल लेने के लिए बदले में उनका खूब सारा ध्यान रखना पड़ता है।

क्या आपने घर की छत या बालकनी में टमाटर और मिर्च के पौधे लगा रखे हैं? क्या आपके टमाटर और मिर्च के पौधों की पत्तियां मुड़ रही हैं? क्या पौधों पर कीट या कीड़े लग गए हैं? क्या आप चाहती हैं कि टमाटर और मिर्च के पौधों की पैदावार दोगुना बढ़ जाए, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि यहां हम एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से टमाटर और मिर्च के पौधों से जुड़ी कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

इस फ्री की ट्रिक से टमाटर-मिर्च के पौधे बनेंगे हेल्दी

how garlic can make plants healthy

टमाटर और मिर्च के पौधों को हेल्दी बनाने के लिए आप नीम की पत्तियों और लहसुन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन नीम और लहसुन, दोनों ही नेचुरल चीजें हैं। नीम और लहसुन दोनों ही अपने एंटीसेप्टिक, एंटी फंगल और कीटनाशक गुणों के लिए जाने जाते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि टमाटर और मिर्च के पौधों को हेल्दी रखने के लिए नीम और लहसुन का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: गमले में लेटाकर लगाएं टमाटर का पौधा, फल से भर जाएगी टोकरी

  • टमाटर और मिर्च के पौधों को समस्याओं से बचाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी, जिसमें लहसुन, नीम की पत्तियां और छाछ शामिल हैं।

  • पौधों को समस्याओं से बचने के लिए सबसे पहले दो लहसुन की कली और एक मुठ्ठी नीम की पत्ती लें।

  • अगर नीम की पत्तियां आस-पास नहीं मिल रही हैं, तो आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • अब लहसुन और नीम की कली को बारीक पीस लें और उसमें एक कप पानी मिला लें। नीम और लहसुन के इस मिक्सचर को छन्नी की मदद से छान लें।

  • अब नीम और लहसुन का लिक्विड तैयार हो जाएगा। इसमें एक गिलास छाछ मिलाएं। अगर छाछ 3 से 4 दिन पुराना होगा, तो यह आपके पौधों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

  • छाछ और नीम- लहसुन के इस मिक्सचर में 300 मिली के करीब पानी मिला लें। पूरे मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में डालें और अब आपका पौधों की समस्याओं से निपटने वाला मिक्सचर तैयार है।

  • नीम-लहसुन और छाछ से तैयार मिक्सचर को सब्जियों वाले सभी पौधों में डाला जा सकता है। इससे कीट-कीड़ों की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही पैदावार भी दोगुना होगी।

नीम और लहसुन का इस तरह भी कर सकती हैं इस्तेमाल

How do you make a chilli plant healthy

टमाटर और मिर्च के पौधों को हेल्दी रखने के लिए आप केवल नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मुठ्ठीभर नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर छान लें। अब नीम के काढ़े को पौधों पर स्प्रे बोतल की मदद से छिड़कें। यह तरीका पौधों को रोगों से बचाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

पौधों को स्वस्थ रखने में लहसुन का घोल भी मदद कर सकता है। इसके लिए लहसुन की कुछ कलियां लें और इसे पीसकर पानी में मिला दें। पानी और लहसुन के इस घोल को कुछ घंटे के लिए रखकर छोड़ दें। लहसुन के घोल को छन्नी की मदद से छान लें और एक स्प्रे बोतल में शिफ्ट कर दें। लहसुन के इस पानी को पौधों पर छिड़कें। बता दें, यह प्रक्रिया करने से पौधों से फफूंद और कीट की समस्या दूर हो सकती है।

टमाटर और मिर्च के पौधों को लहसुन और नीम की मदद से कैसे हेल्दी रखा जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP