herzindagi
image

पुरानी व बेकार चीजों की मदद से तैयार करें प्लांट स्टैंड

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो ऐसे में आप अपनी पुरानी चीजों की मदद से प्लांट स्टैंड बनाकर तैयार कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-12-01, 13:15 IST

अपने घर को डेकोरेट करने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं और इसमें प्लांटिंग का इस्तेमाल करना बेहद आम है। प्लांट ना केवल आपके घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि इससे आपके घर की हवा भी शुद्ध बनती है। आप अपने घर में पौधों को किस तरह रखते हैं, इससे भी घर के इंटीरियर पर काफी असर पड़ता है। घर को मैसी होने से बचाने के लिए आप प्लांट को रखने के लिए स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूं तो मार्केट में अलग-अलग साइज व स्टाइल में प्लांट स्टैंड मिलते हैं। लेकिन अगर आप एक बजट फ्रेंडली और यूनिक प्लांट स्टैंड चाहते हैं तो ऐसे में आप खुद घर पर ही वेस्ट मैटीरियल की मदद से इसे तैयार करें। इन होममेड प्लांट स्टैंड का फायदा यह होता है कि इससे बेकार चीजों का आसानी से रियूज हो जाता है। साथ ही साथ, आप एक डिफरेंट प्लांट स्टैंड तैयार कर पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बेकार आइटम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से प्लांट स्टैंड बनाकर तैयार कर सकती हैं-

पुरानी प्लास्टिक बोतलों से बनाएं प्लांट स्टैंड

Plant stand from waste materials

अक्सर हम अपनी पुरानी व खाली प्लास्टिक बोतलों को ऐसे ही फेंक देते हैं, जबकि इसे कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे बतौर प्लांट स्टैंड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लांट स्टैंड बनाने के लिए आपको बड़ी प्लास्टिक बोतल के अलावा कैंची व स्प्रे पेंट की जरूरत होगी। इसके लिए आप बोतल को आधा काटें। नीचे के हिस्से को प्लांट होल्डर की तरह इस्तेमाल करें। अब आप इसे अपने होम डेकोर से मैच करने के लिए अलग-अलग कलर या डिजाइन से पेंट करें। कोशिश करें कि आप इन्हें पिरामिड के आकार में रखें या इन्हें दीवार पर चिपकाकर एक अनोखा वर्टिकल प्लांट डिस्प्ले भी बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: आपको पता है मिट्टी में माचिस की तीली और चॉक रखने से क्या होता है?

वुडन क्रेट्स से बनाएं प्लांट स्टैंड

DIY plant stand

अगर आपके पास घर में फ्रूट की खाली वुडन क्रेट्स हैं तो उसकी मदद से भी प्लांट स्टैंड बनाया जा सकता है। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको वुडन क्रेट्स के अलावा सैंडपेपर, कील व पेंट आदि की जरूरत होगी। बस आप एक पुरानी क्रेट लें और किसी खुरदुरे किनारे को चिकना करने के लिए इसे सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। अब आप इसे और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए पेंट का इस्तेमाल करें या फिर यह बिना पेंट के भी काफी अच्छा लगेगा। अब आप इसे उल्टा पलटें। आप पाएंगे कि आपके पास एक मज़बूत प्लांट स्टैंड है। एक टियर स्टैंड के लिए कई वुड्न क्रेट्स का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Cold Drink Hacks: बगीचे के कीड़े भगाने से लेकर नल की सफाई तक, एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को ऐसे करें यूज

पुरानी टिन कैन से बनाएं प्लांट स्टैंड

पुरानी टिन कैन और प्लेट्स की मदद से आप बेहद ही खूबसूरत प्लांट स्टैंड बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले टिन के डिब्बों से लेबल साफ करना होगा। अब आप इसे क्लीन करें। अब आप चाहें तो इसे पेंट कर सकती हैं या फिर इसे ऐसे ही छोडा जा सकता है। कुछ डिब्बे रखें और उन्हें एक पिलर का रूप देने के लिए गोंद से चिपका दें या फिर कील का इस्तेमाल करें। अपने गमले के लिए एक फ्लैट सरफेस बनाने के लिए ऊपर एक पुरानी प्लेट रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।