herzindagi
how to clean cold drink for home cleaning

Cold Drink Hacks: बगीचे के कीड़े भगाने से लेकर नल की सफाई तक, एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को ऐसे करें यूज

Expire Cold Drink Use: यदि आप भी कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर या उसकी गैस निकल जाने के बाद उसे फेंक देती हैं। तो आज के बाद आपको ऐसा नहीं करना है। आज हम आपको उसकी मदद से घर की सफाई से कीड़ें भगाने की ट्रिक बताएंगे।  
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 13:54 IST

कुछ लोग सर्दी हो या गर्मी कोल्ड ड्रिंक पीने के काफी शौकीन होते हैं। वहीं कभी-कभी ऐसा होता है कि हम घर या कोई मेहमान घर पर कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और हम उसको रखकर भूल गए या फिर आधा पीकर उसको फ्रिज में रख दिया तो उसकी गैस निकल गई। ये चीजें अक्सर होती हैं। लंबे समय तक रखी रहने की वजह से कभी-कभी कोल्ड एक्सपायर हो जाती है।

ऐसे में हमारे पास उसको फेंकने की जगह कोई ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन यदि हम आपसे कहें की आज के बाद आपको ऐसा नहीं करना है, बल्कि उसको स्टोर करके रखना है। तो शायद आपको सुनकर अजीब जरूर लगेगा। जिसकी वजह है कि आप एक्सपायर कोल्ड के कुछ हैक्स नहीं जानते हैं।तो आज हम इस लेख में आपको बेकार कोल्ड ड्रिंक को यूज करने के कुछ गजब ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने कई काम बिना पैसे खर्च किए आसानी से हल कर सकती हैं। 

एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का ऐसे करें यूज 

drink-bottles

कीड़े-मकोडों का सफाया

garden cleaning tips

आपके गार्डन में यदि बहुत ज्यादा कीड़े मकोड़े हो गए हैं। तो आप एक बाउल में कोल्ड ड्रिंक और उसमें मॉस्किटो कॉइल के टुकड़े डालकर रख दें। कुछ ही देर में सारे कीड़ें-मच्छर गायब होने लगेंगे।  

ये भी पढ़ें : नहाने के साबुन पर डालें कोल्ड ड्रिंक, सफाई का यह हैक खुद भी करें इस्तेमाल और फोन करके दोस्तों को भी बताएं

नलों पर लगी जंग और निशान

tap rust remove tip

अक्सर नलों पर नमी या खराब पानी की वजह से जंग लग जाती हैं। इसको भी आप कोल्ड ड्रिंक की मदद से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको कोल्ड ड्रिंक में थोडा सा बेकिंग सोडा डालना है। इसके बाद इस मिश्रण को नलों पर डालकर लोहे के स्क्रबर की मदद से रगड़ें। आप देखेंगे की नल एकदम चमक उठेंगे।  

डार्क कपडों पर लगे निशान

stain remove tips

बच्चे और बड़ों से अक्सर कपडों पर खाने की चीज, तेल या अन्य किसी चीज के निशान लग ही जाते हैं। जिनको साफ करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। आप इसके लिए दाग-धब्बों वाली जगह पर कोल्ड डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और कुछ देर बाद कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से हल्के हाथों से साफ करें। दाग हल्का या एकदम गायब हो जाएगा। ध्यान रहे हमेशा डार्क कलर के कपडों पर ही इसका इस्तेमाल करें। अन्यथा कपडों का रंग उड़ सकता है।  

ये भी पढ़ें : कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल घर सजाने में आएगी काम, फेंकने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

कार की सफाई

stain remove tips

आप कार के अंदर बाहर लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक बोतल में एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं और इसको शेक करके किसी स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसको निशान पर छिडकें। ध्यान रहे कोल्ड ड्रिंक कभी भी कार के शीशों पर न डालें। इससे उनके टूटने का डर रहता है।  

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।